img-fluid

रेप केस में पुलिस का बड़ा एक्शन, प्रदेश अध्यक्ष के भाई को किया गिरफ्तार

October 10, 2025

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष (Himachal Pradesh BJP President) राजीव बिंदल (Rajeev Bindal) के बड़े भाई रामकुमार बिंदल को सोलन में पुलिस ने रेप केस (rape case) में गिरफ्तार किया है. एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि युवती को कोर्ट में पेश कर बयान दर्ज किए गए हैं. पुलिस मामले में निष्पक्षता और गहनता से जांच कर रही है.

गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस थाना महिला में एक पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह काफी समय से बीमारी से ग्रसित है, जिसका उपचार वैज्ञानिक चिकित्सा के माध्यम से करवाया लेकिन कोई आराम नहीं मिला. इसके बाद 7 अक्टूबर को सोलन के ओल्ड बस स्टैंड के समीप वैद के पास आई थी. महिला के मुताबिक, वहां एक व्यक्ति बैठा हुआ था जिसने पूछा कि कहां से आई हो. पता पूछने के बाद उसने जांच के लिए बैठा दिया. फिर उक्त व्यक्ति ने पीड़िता का हाथ पड़कर नसें दबाने शुरू की. इसके बाद वो यौन समस्याओं के बारे में पूछने लगा.


महिला ने कहा, उसने उसे अपनी बीमारी के बारे में पूरी बात बताई. इस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि उसे वह 100% ठीक कर देगा. इससे संबंधित कोई बुक भी दिखाई गई. इसके बाद वह उनकी जांच करने लगा. जांच करते समय उसने कहा कि प्राइवेट पार्ट भी चेक करना है. इसके लिए उसने मना किया लेकिन आरोपी ने चेक करने के बहाने गलत काम किया.

पीड़िता ने उसे धक्का दिया और बाहर आई. इसके बाद उसने थाना सोलन में मामला दर्ज कराया. पीड़िता का बयान कोर्ट में भी दर्ज करवाया गया है. घटनास्थल का निरीक्षण एसएफएसएल जुन्गा की टीम से करवाया गया है. एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि तकनीकी साक्ष्य का भी विश्लेषण किया गया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी रामकुमार बिंदल निवासी सोलन को गिरफ्तार किया है, जिसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. मामले में आगे की जांच जारी है.

Share:

  • 10 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

    Fri Oct 10 , 2025
    1. भारत-US के संबंध में आ रहा सुधार! पीएम मोदी ने की ट्रंप से फोन पर बात, किस मुद्दे पर हुई चर्चा? पिछले कुछ महीनों से संबंधों में आए तनाव के बाद भारत (India)और अमेरिका(America) के रिश्ते एक बार फिर पटरी पर लौट रहे हैं। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved