
गोलियों से गूंजा बिहार
पटना। बिहार में महागठबंधन सरकार (Bihar government) बनने के बाद एक बार फिर से जंगलराज की वापसी हो गई है। बिहार के दो शहरों राजधानी पटना (Capital Patna) और सीवान अंधाधुंध गोलीबारी से दहल गए। बताया गया है कि सूचना मिलने पर सीवान के सुसवन थानांतर्गत गयासपुर गांव में पुलिस टीम अवैध शराब (illicit liquor) पकडऩे जा रही थी, तभी रास्ते में घात लगाकर बैठे शराब माफियाओं के गुर्गों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। फायरिंग में एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गोलीबारी देख रहा शख्स घायल हो गया। हमलावरों की तलाश जारी है। इधर पटना सिटी के शीतला मंदिर के पास अज्ञात हमलावरों ने दो स्कूटी सवारों को गोलियों से भून दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved