
इंदौर। कांग्रेस (Congress) पार्षद अनवर कादरी (Anwar Qadri) के खिलाफ पुलिस (Police) ने शिकंजा कस दिया है, फरारी वारंट (Absconding Warrant) की समय-सीमा पूरी होने के बाद अब पुलिस उनकी संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। इसके तहत पुलिस ने दिल्ली (Delhi) सहित कई ठिकानों पर दबिश दी है, बताया जा रहा है कि पुलिस ने अनवर कादरी की पत्नी (Wife) और अन्य सहयोगियों की भी तलाश शुरू कर दी है।
उनके संभावित ठिकानों पर तीन से चार जगहों पर दबिश दी गई, लेकिन फिलहाल अनवर कादरी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक,अनवर कादरी को फरार रहने के दौरान किन किन लोगों से मदद मिली, इस पर भी जांच तेज कर दी गई है। ऐसे कई लोगों की पहचान कर ली गई है जो उन्हें आश्रय दे रहे थे, या किसी भी रूप में सहयोग कर रहे थे। अब उन सभी से पूछताछ की जा रही है, और उनके खिलाफ भी साजिश में शामिल होने के आरोप में कार्रवाई की जा सकती है। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मच गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved