
उज्जैन। 31 दिसम्बर की रात्रि में लोग शराब पीकर हंगामा करते हैं और तेज गाड़ी चलाते हैं जिसे रोकने के लिए ड्रोन कैमरे लगाए जा रहे हैं। शहर में नए साल के जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पुलिस ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पुलिस इस बार हुड़दंग करने वालों पर ड्रोन उड़ाकर नजर रखेगी। इसके लिए ट्रायल शुरू हो गया है। पुराने साल की विदाई और नए साल के जश्न में तीन दिन का समय बचा है।
जहां होटलों और पबों में इसके लिए बुकिंग शुरू हो गई है, वहीं पुलिस ने नए साल का जश्न शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सके इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। एएसपी जयंत राठौर ने बताया कि पुलिस ने शहर के सभी पब, बार और होटल मालिकों के साथ बैठक की, जिसमें उनको आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। तय समय पर होटल बंद करने की हिदायत दी गई है, वरना उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा नानाखेड़ा क्षेत्र सहित उन्हेल-इंदौर रोड रिंग रोड और बायपस के होटल और ढाबों पर निगरानी के लिए पुलिस ड्रोन उड़ाएगी। ड्रोन को ट्रायल के तौर पर दो दिन से उड़ाया जा रहा है। इसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। ट्रायल में ही पुलिस ने कुछ लोगों को चिह्नित किया और उनके खिलाफ कार्रवाई की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved