
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का फरमान…
रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब बेसहारा, बुजुर्ग और दिव्यांगों का सहारा बनेगी पुलिस। राज्य में ऐसे सभी बुजुर्ग, दिव्यांग जिनका अपना कोई नहीं है, को छत्तीसगढ़ पुलिस दवाई और भोजन उपलब्ध कराएगी।
निर्देशों के अनुसार राज्य सरकार खुद ऐसे लोगों का रजिस्ट्रेशन कराएगी। इसके लिए सरकार ने एक हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। इस नंबर पर ऐसे बुजुर्ग और दिव्यांग, जिनकी अपने कोई लोग देखभाल नहीं करते, उनका रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद पुलिस उनकी देखभाल करेगी। दवाई से लेकर भोजन तक का इंतजाम किया जाएगा। हाल ही में राज्य सरकार ने जनता में पुलिस की छवि सुधारने के लिए 200 दागी थाना प्रभारियों और सबइंस्पेक्टरों को सस्पेंड कर दिया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved