img-fluid

पुलिसकर्मी के साथ मारपीट वर्दी फाड़ी, प्रकरण दर्ज

May 05, 2024

इन्दौर। मल्हारगंज थाना क्षेत्र में कल रात एक पुलिसकर्मी के साथ तीन लोगों ने मारपीट की और उसकी वर्दी तक फाड़ डाली। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। टीआई मल्हारगंज शिवकुमार रघुवंशी ने बताया कि घटना कल रात राजमोहल्ला चौराहे पर हुई। घटना यहां तैनात बीट आरक्षक नेपालसिंह यादव के साथ हुई। बताया जा रहा है कि सामने स्थित पेट्रोल पंप पर कुछ युवक पंप के कर्मचारियों के साथ विवाद कर रहे थे, यह देखकर आरक्षक वहां पहुंचा। इस पर तीन बदमाशों ने आरक्षक के साथ भी मारपीट कर दी और फरार हो गए।


बताते है कि आरोपियों ने उसकी वर्दी तक फाड दी थी। वह थाने पहुचा और फिर रिपोर्ट लिखाई। पुलिस मल्हारगंज ने तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की तलाश की जा रही है। कुछ सुराग भी मिला है, जिससे यह पता चला है कि ये लोग राजमोहल्ला के रहने वाले है, वहीं दूसरी और सूत्रों का कहना है कि आरक्षक भी नशे में था। पूरी घटना को देखकर लग रहा है कि पुलिस का खौफ बदमाशों में नहीं है।

Share:

  • पुंछ अटैक में पाकिस्तान से जुड़े आतंकी संगठन PAFF का हाथ, ली हमले की जिम्मेदारी

    Sun May 5 , 2024
    पुंछ. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ (Poonch) में वायुसेना (Air Force) के काफिले पर हुए आतंकवादी (terrorist) हमले की पाकिस्तान (Pakistan) से जुड़े आतंकवादी समूह पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने हमले की जिम्मेदारी ली है. इस आतंकवादी संगठन अगले 20 दिनों में और भी ऐसे हमले करने का दावा किया है. खुफिया सूत्रों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved