
इन्दौर। आगामी त्योहारों (upcoming festivals) के चलते शहर में सुरक्षा की दृष्टि से अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कल पुलिस (police) ने हथियार लेकर घूम रहे सात बदमाशों को रंगेहाथ दबोचते हुए उन्हें सलाखों के पीछे डाला है। इनमें एक पुलिसवाले का बेटा भी शामिल है। सूचना मिली कि राजमोहल्ला चौराहा पर एक युवक संदिग्ध अवस्था में हथियार के साथ खड़ा है। मिली सूचना पर तुरंत हरकत में आई पुलिस ने हुलिए के आधार पर उक्त युवक की घेराबंदी की तो वह मौके से भागने लगा, जिसे पकड़ते हुए पुलिस ने तलाशी ली तो आरोपी के पास एक देसी पिस्टल बरामद हुई।
पुलिस के अनुसार पकड़ाए आरोपी का नाम उत्कर्ष पिता हरिओम प्रसाद द्विवेदी निवासी डीआरपी लाइन है, जो अपने पिता के पुलिस में होने का रौब झाड़ रहा था। इसी तरह राऊ, एमआईजी, विजयनगर, खजराना, परदेशीपुरा और भंवरकुआं थाना क्षेत्र से क्रमश: घनश्याम, आशीष उर्फ बिट्टू, दिनेश राठौर, सलमान सोलंकी, राज उर्फ भूरा ठाकुर, हर्ष उर्फ भैय्यू और जफर शेख को एक-एक धारदार चाकू के साथ पुलिस ने दबोचा और उन पर भी आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर सभी को हवालात में डाला है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved