
चंडीगढ़। चंडीगढ़ के धनास में एक 28 वर्षीय डांस टीचर लकी अपनी पत्नी और बेटे के साथ रहता है। वह कोरोना और लोखड़ौन लगने से पहले मोहाली के सेक्टर-79 में बच्चों को डांस सिखाता था। लेकिन लॉकडाउन के कारण ये काम भी बंद हो गया।
घर का खर्चा चलाने के लिए उसने सब्जी की रेहड़ी लगानी शुरू की थी जब गुरुवार शाम पुलिसकर्मी ने रेहड़ी को दूसरी जगह लगाने को कहा। इस पर उसने थोड़ी दूर रेहड़ी लगा ली। इसी बीच पुलिस वाले ने उसे थप्पड़ मार दिया और विरोध करने पर पुलिस वाले ने कहा “ज्यादा तू तू मैं मैं करेगा तो तेरे खिलाफ केस लगा दूंगा।” तभी लकी ने वीडियो बनाना शुरू किया।
इसके बाद उसे पुलिस की गाड़ी के बजाए एक निजी कार में बैठाकर किसी अंजान जगह ले गए और उसे डंडों और लात घूसों से जमकर पीटा गया। साथ ही उसका मोबाइल भी छीन लिया। डरा धमकाकर पुलिस वालों ने जबरन समझौता करवा दिया। मोबाइल वापस करने के लिए पुलिसवालो ने उससे मोबाइल का पासवर्ड माँगा जिससे वे वो वीडियो डिलीट का सके। अभी भी वो फ़ोन पुलिस के पास ही है।
पुलिसकर्मियो की इस हरकत पर थाना प्रभारी सारंगपुर, जसबीर सिंह, का कहना है कि अगर इस तरह से इनके साथ व्यवहार न किया जाए तो यह सिर पर बैठ जाएंगे। ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved