
इंदौर। कल राजबाड़ा पर ई-रिक्शा और ऑटो की नो एंट्री के पहले दिन भले ही आमजन की राह आसान हुई हो, लेकिन यहां लगे बल के पसीने छूट गए। भीषण गर्मी और तपते मौसम में यहां तैनात 30 से ज्यादा यातायातकर्मियों ने बिना छांव का सहारा लिए ई-रिक्शा और ऑटो चालकों को दिनभर समझाइश और डायवर्ट रूट की जानकारी दी। इस दौरान लगातार वे अपना गला भी तर करते रहे।
अगले सात दिन लगातार यहां यही व्यवस्था जारी रहेगी। आठ पॉइंट लगाकर इन्हें रोका जा रहा है। पहले दिन काफी हद तक राजबाड़ा इस व्यवस्था से खुला-खुला नजर आया, लेकिन जवानों की हालात खराब हो गई। एडिशनल डीसीपी यातायात (पश्चिम) अरविंद तिवारी ने बताया कि ये सात दिन केवल और केवल समझाइश के रहेंगे। कई तो मान गए, लेकिन कई को सख्ती से हिदायत देकर यहां एंट्री को रोका गया। गर्मी को देखते हुए यहां तैनात टीम को लगातार खुद को हाइड्रेट रखने और छांव का सहारा लेने के लिए कहा गया है। इलेक्ट्रोल भी दिया गया है, ताकि उन्हें लू न लग सके।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved