भोपाल। फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (‘The Kashmir Files’) को टैक्स फ्री किए जाने के बाद अब प्रदेश सरकार (state government) ने राज्य के पुलिसकर्मियों को इस फिल्म को देखने के लिए छुट्टी देने की घोषणा की है। यह जानकारी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने ट्वीट करके दी है।
प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को ट्वीट करके कहा कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के लिए मध्यप्रदेश के पुलिसकर्मियों को अवकाश दिया जाएगा। पुलिसकर्मियों को अवकाश देने के लिए डीजीपी सुधीर सक्सेना को निर्देश दिए हैं। वहीं, सोमवार को मीडिया से चर्चा के दौरान गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस को समाप्त करने की महात्मा गांधी की इच्छा अब राहुल गांधी ही पूरी करेंगे। कांग्रेस के अधिकांश नेता भी ऐसा ही चाहते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved