
भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 अगस्त को भोपाल के दौरे पर रहने वाले हैं। मध्य प्रदेश के भोपाल में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक होगी। बैठक में नक्सलवाद के साथ आतंरिक सुरक्षा के मुद्दे सहित आतंकी गतिविधियों को लेकर चर्चा की जाएगी। मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक 2020 में छत्तीसगढ़ में आयोजित बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल हुए थे। 22 अगस्त को होने वाली बैठक की अध्यक्षता गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। मध्य क्षेत्रीय परिषद के मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ सदस्य है। बैठक में शामिल होने के लिए उत्तरप्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। इनके साथ ही दो-दो मंत्री, मुख्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved