img-fluid

छात्र संगठनों के ‘बिहार बंद’ में सड़कों पर उतरे राजनीतिक कार्यकर्ता

January 28, 2022


पटना । छात्र संगठनों (Student Organizations) के ‘बिहार बंद’ (Bihar Bandh) को लेकर बंद समर्थक राजनीतिक कार्यकर्ता (Political Activists) सड़क (Streets) पर उतरे। छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंटस एसोसिएशन (AISA) व नौजवान संगठन इनौस (INAUS) ने आरआरबी (RRB) एनटीपीसी (NTPC) की परीक्षा (Exam) के रिजल्ट में कथित धांधली तथा ग्रुप डी की परीक्षा में एक की जगह दो परीक्षाएं लेने के खिलाफ शुक्रवार को बुलाए गए इस बंद को कई राजनीतिक दलों का समर्थन मिला है।


बिहार बंद को लेकर राजद कार्यकर्ता हाजीपुर, पटना में कई जगहों पर उतरे और सडक पर आगजनी की। पटना और गांधी सेतु पर जन अधिकार पार्टी (जाप) कार्यकर्ता उतरे और सडकों पर आगजनी कर आवागमन रोका गया। इसके अलावे पटना में एक मार्च निकाला गया। इधर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और अरवल में भी आइसा के बंद समर्थक सड़क पर उतरे और सडक जाम की। हालांकि इस क्रम में आंदोलनरत छात्र कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं। इस दौरान कई स्थानों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। जाम के कारण आवगमन ठप हो गया।

बंद समर्थक एनटीपीसी परीक्षाफल में धांधली, आंदोलनरत छात्रों की गिरफ्तारी और उनको झूठे मुकदमे में फंसाने के विरोध कर रहे हैं। इधर, बंद समर्थक आइसा के कार्यकर्ता दरभंगा रेलवे स्टेशन के समीप भी रेलवे ट्रैक पर उतरे और ट्रेनें रोकी। सुपौल में भी बंद समर्थक सडक पर उतरे। बंद के कारण कई क्षेत्रों में आवागमन पर प्रतिकूल असर देखा जा रहा है। इधर, बंद को लेकर रेलवे स्टेशनों से लेकर सडकों तक पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

इस बीच, कई कोचिंग संस्थानों ने छात्रों से अब प्रदर्शन नहीं करने की अपील की है। संस्थानों का कहना है कि रेलवे ने उनकीर करीब करीब सभी मांगें मान ली है, इस कारण अब आंदेालन को कोई औचित्य नहीं है।

इधर, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने भी गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा कि छात्रों की मांग पर सहमति बन गई है और अब ग्रुप डी की दो की जगह एक परीक्षा ली जाएगी। भाजपा के नेता सुशील मोदी ने बताया कि दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से उनकी लंबी बातचीत हुई है। उन्होंने बताया कि छात्रों की दोनों प्रमुख मांगों पर सहमति बन गई है। रेलवे अब ग्रुप डी की दो की जगह एक परीक्षा लेगा और एनटीपीसी के परिणाम एक उम्मीदवार-यूनिक रिजल्ट फार्मुला लागू होगा।

Share:

  • UP Election: BSP ने की 53 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा, जानिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव?

    Fri Jan 28 , 2022
    लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) ने उत्तर प्रदेश (UP) के चौथे चरण के विधान सभा चुनाव (Assembly Election) के लिए 53 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. चौथे चरण में नौ जिलों की 59 सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होगा. बीएसपी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने उम्मीदवारों की लिस्ट को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved