img-fluid

UP में सियासी विवाद? अयोध्या दीपोत्सव से नदारद हुए दोनों डिप्टी सीएम

October 19, 2025

अयोध्या: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) में आज होने वाले भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम (Grand Diwali Festival) को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को निमंत्रण न मिलने की वजह से वो नाराज बताए जा रहे हैं. वहीं, केशव प्रसाद मौर्य को निमंत्रण मिला था लेकिन सरकारी विज्ञापन में उनका नाम नहीं था. इसको लेकर उनकी नाराजगी है, जिसके कारण उन्होंने अयोध्या जाने का प्रोग्राम रद्द कर दिया. सरकार द्वारा जारी सरकारी विज्ञापन में भी दोनों के नाम नदारद हैं, जो इस विवाद को और हवा दे रही है.

दीपोत्सव 2017 से लगातार छोटी दीपावली के दिन मनाया जाता रहा है, जिसमें हमेशा राज्यपाल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम और पर्यटन मंत्री की मौजूदगी रहती है. लेकिन इस बार पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे मंत्री जयवीर सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएमों को दरकिनार करने की बात उठ रही है. सूत्रों के अनुसार, यह राजनीतिक संदेश के रूप में देखा जा रहा है. आयोजन से जुड़े सरकारी विज्ञापन और प्रचार सामग्री में मुख्यमंत्री योगी की प्रमुखता से तस्वीरें तो हैं, लेकिन बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य का नाम या फोटो कहीं नजर नहीं आ रहा. यह आयोजन पर्यटन विभाग द्वारा प्रायोजित है और जयवीर सिंह के पास इसकी पूरी जिम्मेदारी है.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसको लेकर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि जनता पूछ रही है कि उप्र भाजपा सरकार में ‘उप मुख्यमंत्री’ के दोनों पद समाप्त कर दिये गए हैं क्या…विज्ञापन में कनिष्ठ मंत्रियों के नाम तो दिख रहे हैं लेकिन डिप्टी सीएम साहब लोगों के नहीं कहीं यहां भी ‘हाता नहीं भाता’ या ‘प्रभुत्ववादी सोच’ तो हावी नहीं हो गई. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय ने इसे ‘राजनीतिक अपमान ‘ करार देते हुए कहा है कि भाजपा में आंतरिक कलह सतह पर आ रही है. यह दोनों डिप्टी सीएम का अपमान है. दोनों के पास कोई कोई पावर नहीं है.


समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अमीक जामेई ने कहा कि दीपोत्सव के मौके हम समाजवादी पुरे सूबे देश की दीपावली की बधाई देते हैं. इस मौके पर हम कहेंगे कि अयोध्या दीपोत्सव के भव्य आयोजन में जो इश्तेहार अखबारों में दिए गए उसमें जहां मुख्यमंत्री अपना कद पीएम मोदी के बराबर दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. तो कद ऐसे नहीं बढ़ते फिर इस आयोजन में पिछड़े समाज के बड़े नेता DCM केशव मौर्य का और ब्रजेश पाठक का नाम इश्तेहार से गायब किया गया नाम तक शामिल नहीं किया गया तो ऐसे में खबर है को दोनों डिप्टी मुख्यमंत्री कार्यक्रम से अलग हो गए हैं.

दीपोत्सव के मौके पर सूबा सियाराम चंद्र जी की अयोध्या को याद करते हैं जिस आयोजन में सरकार के गठन के प्रमुख रोल निभाने वाले बड़े नेता केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक को गायब करना ब्राह्मण और पिछड़े समाज का अपमान हैं और मुख्य्मंत्री इन समाज के बारे में क्या सोचते है साफ प्रतीत होता है.

सूत्रों का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने लखनऊ में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ रहने का फैसला किया है. राजनाथ तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ में हैं. वहीं, केशव प्रसाद मौर्य, जो ग्रामीण विकास विभाग संभालते हैं, ने भी अयोध्या दौरे को टाल दिया है. दोनों के कार्यालयों से मिली जानकारी के मुताबिक निमंत्रण न आने से वे आहत हैं. यह पहला मौका नहीं है जब डिप्टी सीएमों को ऐसी अनदेखी का सामना करना पड़ा हो.

आज अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव में दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी हैसर्वाधिक दीयों की सजावट और सामूहिक आरती- रामकथा पार्क में राज्य्पाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी श्रीराम का प्रतीकात्मक राजतिलक करेंगे, लेकिन डिप्टी सीएमों की अनुपस्थिति से कार्यक्रम की भव्यता पर सियासी साया पड़ गया है.

Share:

  • अयोध्या ने रचा इतिहास, जगमग हुई रामनगरी, 26 लाख 11 हजार प्रज्ज्वलित दीयों का बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

    Sun Oct 19 , 2025
    अयोध्या: रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) में 9वां दीपोत्सव (9th Diwali) मनाया जा रहा है. राम की पैड़ी समेत सरयू तट पर बने 56 घाटों पर 28 लाख से अधिक दीप जलाए गए हैं. इनमें 26 लाख 11 हजार 101 प्रज्ज्वलित दीयों का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम इस कीर्तिमान को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved