img-fluid

पंजाब में महिला संग आपत्तिजनक तस्वीरों से सियासी बवाल, SAD नेता बोले- इनमें AAP मंत्री को पार्टी से…

June 18, 2025

नई दिल्ली । शिरोमणि अकाली दल(Shiromani Akali Dal) के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया(leader Bikram Singh Majithia) ने सोशल मीडिया(Social media) पर कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें (Offensive photos)शेयर की हैं और दावा किया है कि इन तस्वीरों में नजर आने वाला शख्स पंजाब के कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह हैं, जो एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में हैं। इधर, रवजोत सिंह ने भी कहा है कि इस पोस्ट को लेकर भी वह तस्वीरें शेयर करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज कराएंगे।

मजीठिया ने तस्वीरें अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर साझा करते हुए लिखा है कि सरकार के एक और मंत्री का कारनामा। बेटियों-बहनों की इज्जत के साथ खेलने वाले हवस के पुजारी मंत्री का कारनामा। अगर थोड़ी शर्म है आप पंजाब सरकार को, अरविंद केजरीवाल को, मुख्यमंत्री भगवंत मान को तो तुरंत उक्त मंत्री को डिसमिस कर पार्टी से निकालो। इंसानियत के नाम पर धब्बा। शर्म करो शर्म, सेल्फी कांड। मजीठिया ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि उनके पास इस मामले का वीडियो भी है और वह जल्द इसे जारी करेंगे।


मजीठिया के इस दावे से पंजाब में सियासी भूचाल आ गया है क्योंकि कल 19 जून को लुधियाना पश्चिम सीट पर उपचुनाव है।

वहीं, मजीठिया की पोस्ट के बाद मंत्री डा. रवजोत सिंह ने भी सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी किया। उन्होंने लिखा कि कुछ नेता मेरी पूर्व पत्नी के साथ मेरी निजी तस्वीरों को एआई के सहारे एडिट कर सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं। लुधियाना उपचुनाव से ठीक दो दिन पहले ये गिरी हुई हरकत साबित करती है कि हार का डर विपक्ष को उल्टी-सीधी हरकतें करने पर मजबूर कर रहा है। उन्होंने लिखा कि वह घिनौनी साज़िश के लिए इनके खिलाफ

आप मंत्री बोले, नीचता की सारी हदें पार कर दी

आम आदमी पार्टी की राज्य सरकार में मंत्री सिंह ने भी सोशल मीडिया पर लिखा कि लुधियाना उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत होते देख विपक्ष इतना बौखला गया है कि उसके नेताओं ने नीचता की सारी हदें पार कर दी हैं। इनके कुछ नेता मेरी पूर्व पत्नी के साथ मेरी निजी तस्वीरों को एआई के सहारे एडिट कर सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं। इन्होंने मुझे निशाना इसलिए बनाया है क्योंकि मैं एक दलित परिवार से आता हूं और पंजाब की जनता ने इनकी गुंडागिरी और भ्रष्ट राजनीति को हराकर मुझे चुना है। ये हरकत सिर्फ मेरी नहीं, एक महिला की भी गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली है और समाज में महिलाओं के प्रति इनकी असली सोच को उजागर करती है।

उन्होंने लिखा कि ये सिर्फ निजी हमला नहीं, ये जातीय और राजनीतिक साजिश है। लुधियाना उपचुनाव से ठीक दो दिन पहले ये गिरी हुई हरकत साबित करती है कि आम आदमी पार्टी से बुरी तरह हार का डर विपक्ष को उल्टी-सीधी हरकते करने पर मजबूर कर रहा है। मैं इस घिनौनी साजिश के लिए इनके खिलाफ और इनके घिनौने झूठ को फैलाने वाले हर शख्स के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई का एक्शन लेने जा रहा हूं। एफआईआर भी कराऊंगा और मानहानि का मुकदमा भी करूंगा। मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ इतनी घिनौनी हरकत करने वाले किसी भी शख्स को बख्शूंगा नहीं। जनता से मेरी अपील है, आम आदमी पार्टी पर भरोसा रखें और ऐसे गिरे हुए नेताओं के फैलाए झूठ और गंदगी से सावधान रहें। हम सच्चाई और जनसेवा की राजनीति करते हैं और करते रहेंगे।

कौन हैं डॉ. रवजोत सिंह

डॉ. रवजोत सिंह पंजाब के स्थानीय निकाय और संसदीय कार्य मामलों के मंत्री हैं। पेशे से डॉक्टर रवजोत ने 2014 में आम आदमी पार्टी से अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की थी। उन्होंने 2017 का विधानसभा चुनाव शाम चौरासी (आरक्षित) से लड़ा और 42,000 से ज्यादा वोट हासिल किए। हालांकि वे कांग्रेस उम्मीदवार पवन अदिया से मामूली अंतर से हार गए।

2019 के लोकसभा चुनाव में, उन्होंने होशियारपुर लोकसभा आरक्षित सीट से चुनाव लड़ा लेकिन भाजपा उम्मीदवार सोम प्रकाश से हार गए। 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव में उन्होंने होशियारपुर की शाम चौरासी विधानसभा सीट पर 21,000 से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी। पिछले साल सितम्बर में पंजाब सरकार ने बलकार सिंह से इस्तीफा ले लिया था जो स्थानीय निकाय मंत्री थे। इसके बाद डॉक्टर रवजोत सिंह को स्थानीय निकाय मंत्री बनाया गया था।

Share:

  • ममता सरकार को हाईकोर्ट से झटका, नई OBC लिस्ट पर रोक; मुस्लिमों की 80 उपजातियों को किया था शामिल

    Wed Jun 18 , 2025
    नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal Government)को झटका देते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट(Calcutta High Court) ने राज्य की नई अन्य पिछड़ा वर्ग (Other Backward Classes) सूची को 31 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया। यह सूची 3 जून की अधिसूचना के तहत लागू की गई थी, जिसमें कुल 140 उप-समूह शामिल किए गए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved