img-fluid

इंडिया गठबंधन में ‘फूट’ पर सियासी बयानबाजी जारी, राहुल बोले- अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे

January 25, 2024

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर पहुंचे। यहां पीएम ने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। उधर, बंगाल में टीएमसी के अकेले चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद से सियासत गरमाई हुई है। टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी पर इसका ठीकरा फोड़ा है। वहीं, कांग्रेस की भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा आज बंगाल पहुंची। जहां राहुल गांधी ने आरएसएस और भाजपा को जमकर घेरा।


इंडिया गठबंधन में टूट का कारण अधीर रंजन
बंगाल में मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद से ही सियासत गरमाई हुई है। अब इस कड़ी में टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी पर इसका ठीकरा फोड़ा है। टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि इंडिया गठबंधन के दो मुख्य विरोधी हैं बीजेपी और अधीर रंजन चौधरी। वह बीजेपी की भाषा बोलते हैं। गठबंधन के बंगाल में काम नहीं करने के तीन कारण: अधीर चौधरी, अधीर चौधरी, और अधीर चौधरी हैं।

राहुल गांधी ने भाजपा आरएसएस को घेरा
कांग्रेस की भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा गुरुवार को पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर गई। इस दौरान कूचबिहार में मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा कि भाजपा और आरएसएस नफरत को बढ़ाने का काम कर रही है। इसलिए इस यात्रा में न्‍याय शब्‍द जोड़ा गया है। क्‍योंकि, पूरे देश में अन्‍याय हिंसा का माहौल बना हुआ है। इंडिया गठबंधन पूरे देश में अन्याय के खिलाफ लड़ेगी।

Share:

  • मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दे दी सुप्रीम कोर्ट ने

    Thu Jan 25 , 2024
    नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने गुरुवार को मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को (To Mukhtar Ansari’s son Omar Ansari) गिरफ्तारी से (From Arrest) अंतरिम राहत दे दी (Granted Interim Relief) । उमर अंसारी के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस ने 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान एक रैली में कथित तौर पर हेट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved