img-fluid

अभिनेत्री कंगना रणौत को लेकर फिर सियासी हलचल शुरू, जेपी नड्डा से मिलने कुल्लू पहुंची

December 18, 2023

मंडी। अभिनेत्री कंगना रणौत (Actress Kangana Ranaut) को फिर सियासी हलचल शुरू हो गई है। वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) से मिलने कुल्लू (Kullu) पहुंची। इस दौरान जेपी नड्डा की पत्नी मल्लिका नड्डा (Mallika Nadda) भी मौजूद थीं। मंडी संसदीय क्षेत्र (Mandi Parliamentary Constituency) में आने वाले कुल्लू में कंगना और नड्डा की मुलाकात ने राजनीति के गलियारे में फिर से नई चर्चा शुरू कर दी है, क्योंकि मंडी संसदीय क्षेत्र के सरकाघाट (Sarkaghat) में कंगना का पुश्तैनी घर भी है और उनका नया घर मनाली भी इसी हलके में है।
विधानसभा चुनाव से पहले अक्टूबर 2022 में कंगना रणौत ने शिमला में कहा था कि अगर पार्टी और हिमाचल के लोग चाहेंगे कि वह मंडी सीट से चुनाव लडं़़े तो उन्हें इसमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन वह चाहेंगी कि राजनीति में संघर्षरत और काबिल लोग ही आगे आएं। उन्होंने तब कहा था कि अगर भाजपा उन्हें टिकट देगी तो वह चुनाव लडऩे के लिए तैयार रहेंगी। इसके बाद हाल ही में फिल्म तेजस के फ्लॉप होने के बाद कंगना द्वारकाधीश मंदिर पहुंचीं थीं। उन्होंने वहां पर भी लोकसभा चुनाव लडऩे का संकेत दिया था। कंगना ने कहा था कि अगर भगवान श्रीकृष्ण की कृपा रहेगी तो वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगी।


चंडीगढ़ से भी चुनाव लडऩे की चर्चा
पिछले दिनों कंगना के चंडीगढ़ से भी चुनाव लडऩे की चर्चा थी, मगर उन्होंने इसे खारिज किया था। कंगना रणौत कह रही थीं कि उनके चुनाव लडऩे की चर्चा या कोई खबर अफवाह है। चुनाव लडऩे को लेकर उनके बारे में जो भी खबरें चल रही हैं, वे सभी अटकलों के अलावा कुछ नहीं हैं। लेकिन अब एक बार फिर नड्डा से मुलाकात ने चर्चाओं को हवा दे दी है।

Share:

  • पाकिस्तान में मारा गया पुलवामा और उरी आतंकी हमले का मास्टरमाइंड खान बाबा

    Mon Dec 18 , 2023
    नई दिल्ली। लश्कर-ए-तैयबा के चीफ हाफिज सईद (Lashkar-e-Taiba Chief Hafiz Saeed) का करीबी रिश्तेदार और पुलवामा समेत उरी आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड खान बाबा (Khan Baba) को पाकिस्तान में मार दिया गया। हबीबुल्लाह उर्फ भोला खान उर्फ खान बाबा की हत्या अज्ञात बंदूकधारी (Killed by an unknown gunman) ने तब की जब वह कश्मीर में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved