img-fluid

बहिष्कार तक पहुंची नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर सियासी तकरार, TMC-AAP समेत 4 दलों ने बनाई दूरी

May 24, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर जारी सियासी तकरार (political tussle) अब बहिष्कार तक आ गई है। खबर है कि तृणमूल कांग्रेस (TMC), आम आदमी पार्टी (AAP), सीपीएम और सीपीआई ने समारोह से दूरी बनाने का फैसला किया है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि कुछ और विपक्षी दल भी कार्यक्रम से दूरी बना सकते हैं। हालांकि, इसे लेकर कांग्रेस की तरफ से आधिकारिक रूप से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

दरअसल, विपक्षी दल 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के बजाए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) के हाथों उद्घाटन की बात कह रहे हैं। दलों का कहना है कि संसद प्रमुख होने के चलते राष्ट्रपति को न्योता दिया जाना चाहिए।

साझा बयान जारी कर सकता है विपक्ष
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि विपक्षी दल समारोह (opposition party function) से दूरी बनाने को लेकर साझा बयान भी जारी कर सकते हैं। कांग्रेस भी कार्यक्रम से किनारा कर सकती है। खास बात है कि दिसंबर 2020 में नए संसद भवन के शिलान्यास में भी कांग्रेस समेत कई विपक्ष दल शामिल नहीं हुए थे। यह फैसला ऐसे समय पर आया है, जब देश में 2024 लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के खिलाफ विपक्षी एकता की कवायद जारी है।


क्या बोली टीएमसी-आप
मंगलवार को ही टीएमसी और आप ने कोलकाता में मुलाकात की। दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केंद्र की तरफ से लाए गए अध्यादेश के खिलाफ गैर भाजपा शासित राज्यों के नेताओं से समर्थन की मांग कर रहे हैं। संसद भवन उद्घाटन को लेकर टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, ‘संसद केवल एक नया भवन नहीं है। यह पुरानी परंपराओं, मूल्यों, उदाहरणों और नियमों की इमारत है। यह भारतीय लोकतंत्र का आधार है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘पीएम मोदी को यह समझ नहीं आता। उन्हें रविवार को होने वाला उद्घाटन सिर्फ उनके बारे में लगता है। ऐसे में हमें तो अलग ही समझें।’ इधर, आप ने इसे राष्ट्रपति मुर्मू का अपमान बताया है।

भाजपा का पलटवार
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने ताजा मामले को लेकर कांग्रेस पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 24 अक्टूबर 1975 में संसद के एक हिस्से का उद्घाटन किया था। वहीं, पूर्व पीएम राजीव गांधी ने 15 अगस्त 1987 में संसद की लाइब्रेरी की नींव रखी थी।

Share:

  • केजरीवाल और भगवंत मान मुंबई पहुंचे, आज उद्धव ठाकरे और कल शरद पवार से करेंगे मुलाकात

    Wed May 24 , 2023
    मुम्बई (Mumbai)। दिल्ली (Delhi) में सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र सरकार (Central government) के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन जुटाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) (Aam Aadmi Party (AAP)) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) देशव्यापी दौरे पर हैं। इसी कड़ी में केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved