img-fluid

नेपाल में सियासी उलटफेर, प्रचंड आज तीसरी बार संभालेंगे PM पद, देउबा ने दी बधाई

December 26, 2022

काठमांडू। नेपाल में फिर उलटफेर हुआ है। पांच दलों की गठबंधन सरकार से माओइस्ट सेंटर के नेता पुष्प कमल दहल प्रचंड ने रविवार को नाता तोड़ लिया। इसके बाद उन्होंने उन्होंने अन्य दलों के साथ गठबंधन का दावा पेश कर दिया, जिसे राष्ट्रपति ने मंजूर कर उन्हें पीएम मनोनीत कर दिया था। प्रचंड आज पीएम पद की विधिवत शपथ लेकर बागडोर संभालेंगे। जबकि, चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बन उभरी नेपाली कांग्रेस के नेता शेर बहादुर देउबा का पीएम पद चला जाएगा। निवर्तमान पीएम देउबा ने प्रचंड को बधाई दी है।

68 साल के प्रचंड को राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने पीएम नियुक्त किया है। प्रचंड ने कल नाटकीय ढंग से देउबा के नेतृत्व वाली पांच दलों की गठबंधन सरकार से नाटकीय ढंग से नाता तोड़ लिया था। दरअसल वे देउबा से पहले पीएम बनना चाहते थे। साथ ही दोनों दलों के बीच ढाई ढाई साल के पीएम पद को लेकर भी सहमति नहीं बन पा रही थी।


माओवादी केंद्र के सचिव गणेश शाह ने कहा कि देउबा ने सोमवार सुबह माओवादी कार्यालय की बैठक के दौरान फोन पर प्रचंड को बधाई दी। माय रिपब्लिका वेबसाइट के अनुसार शाह ने कहा कि नेपाली कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी प्रचंड को बधाई दी।

पीएम मोदी और चीन ने भी दी प्रचंड को बधाई
पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रचंड को बधाई दी। मोदी ने ट्वीट किया, ‘नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाने पर हार्दिक बधाई। भारत और नेपाल के बीच अद्वितीय संबंध गहरे सांस्कृतिक जुड़ाव और गर्म लोगों से लोगों के बीच संबंधों पर आधारित है। मैं इस दोस्ती को और मजबूत करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं।’ चीन ने भी प्रचंड को नेपाल का 44वां प्रधानमंत्री नियुक्त किए जाने पर बधाई दी है।

Share:

  • PM मोदी बोले- देश में कई फर्जी नैरेटिव गढ़े गए, वीर बाल दिवस हमें भारत की पहचान बताएगा

    Mon Dec 26 , 2022
    नई दिल्ली। दिल्ली में ‘वीर बाल दिवस’ के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम साहिबजादों की कुर्बानी को समर्पित है। इस मौके पर पीएम मोदी ने वीर साहिबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मैं अपनी सरकार का सौभाग्य मानता हूं कि उसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved