img-fluid

पश्चिम बंगाल में थम नहीं रही राजनीतिक हिंसा, फिर मिला बीजेपी कार्यकर्ता का शव

March 29, 2021

कोलकाता । पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) में राजनीतिक हिंसा (Political Violence) थमने का नाम नहीं ले रही है. बंगाल में उत्तर दिनाजपुर (Uttar Dinajpur) के चाकुलिया (Chakulia) में होली के दिन फिर से एक बीजेपी कार्यकर्ता का शव मिला है, जबकि दक्षिण 24 परगना में बीजेपी कार्यकर्ता पर हमला करने का आरोप लगा है. इसमें बीजेपी के पांच कार्यकर्ता घायल हो गए हैं.


रविवार को उत्तर दिनाजपुर के चाकुलिया इलाके में एक बीजेपी कार्यकर्ता के लटकते शव लेकर हड़कंप मच गया. बीजेपी ने कार्यकर्ता की हत्या का आरोप टीएमसी पर लगाया है.

मृतक बीजेपी कार्यकर्ता का शव मिला

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृत बीजेपी कार्यकर्ता का नाम अखिल विश्वास है.चाकुलिया के विद्यानंदपुर के निवासी शुक्रवार 26 मार्च को शाम 6.30 बजे बाजार गए थे, लेकिन, फिर लौट कर घर नहीं आए थे. अगले दिन से इलाके में उनकी खोज शुरू हुई थी. लेकिन वह नहीं मिले. सोमवार की सुबह बीजेपी कार्यकर्ता का शव इलाके में एक पेड़ से लटका मिला.

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतक अखिल विश्वास बीजेपी कार्यकर्ता था. अखिल विश्वास उत्तर दिनाजपुर के हेमाबाद के 22 वें निर्वाचन क्षेत्र के युवा अध्यक्ष मलय दास (बंबा) के चाचा भी थे.

दूसरी ओर, बीजेपी ने आरोप लगाया कि दक्षिण 24 परगना के पाथरप्रतिमा में पंचायत सदस्य शेख नुरुल और शेख फखरुद्दीन के नेतृत्व में टीएमसी समर्थकों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला चलाया. इसमें बीजेपी के पांच कार्यकर्ता घायल हो गए. इसके खिलाफ बीजेपी समर्थकों ने गोवर्द्धन पुलिस स्टेशन में धरना दिया और दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की.

 

Share:

  • होली पर Sofia Hayat के साथ हुई थी गलत हरकत

    Mon Mar 29 , 2021
    नई दिल्ली। पूरे देश में मस्‍ती और रंगों का पर्व होली (Holi) की धूम देखने को मिल रही है और हर कोई रंग के इस त्योहार में रंगने के लिए तैयार है। यही वजह है कि हर कोई रंग के त्योहार को खूब एन्जॉय (enjoy) कर रहा है। इसी बीच अदाकारा सोफिया हयात (Sofia Hayat) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved