img-fluid

अल्लू अर्जुन के खिलाफ कार्रवाई पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने कहा- ‘कानून कर रहा है अपना काम’

December 15, 2024

डेस्क: तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की गिरफ्तारी पर तेलंगाना (Telangana) में राजनीतिक विवाद गहराता जा रहा है. विपक्षी पार्टियों ने इस घटना के लिए रेवंत रेड्डी (Revanth Reddy) के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना की है. जबकि कांग्रेस (Congress) ने अल्लू अर्जुन पर की गई कार्रवाई के लिए सरकार के बचाव किया है.

शनिवार (14 दिसंबर 2024) को तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष बी महेश कुमार गौड़ ने कहा कि इस मामले में कानून अपना काम कर रहा है और उनकी पार्टी को किसी भी फिल्म हीरो से कोई समस्या नहीं है. गौड़ ने कहा, “अर्जुन के खिलाफ दर्ज मामले कानून के दायरे में हैं और अदालत ने उन्हें जमानत दी है.”

बी महेश कुमार गौड़ ने यह भी कहा कि आंध्र प्रदेश के विभाजन से पहले कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों ने चेन्नई से हैदराबाद में तेलुगु फिल्म उद्योग को ट्रांसफर कराने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने साफ किया कि कांग्रेस को किसी भी सिनेमा हीरो से नफरत नहीं है, बल्कि केवल प्रेम है.


तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा नेताओं पर भी निशाना साधा, जिन्होंने अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के लिए कांग्रेस सरकार की आलोचना की. ‘पुष्पा 2’ की प्रीमियर शो के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत पर भाजपा ने राज्य और स्थानीय प्रशासन की व्यवस्थाओं को जिम्मेदार ठहराया है.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस का कला इंडस्ट्री के प्रति कोई सम्मान नहीं है और अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी इसका एक और प्रमाण है.” वैष्णव ने तेलंगाना सरकार से मांग की कि वह थिएटर हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा दे और फिल्मी हस्तियों को निशाना बनाना बंद करे.

आंध्र प्रदेश के विपक्षी नेता और वाईएसआरसीपी प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने भी अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी की निंदा की. रेड्डी ने कहा, “अर्जुन को भगदड़ के लिए दोषी ठहराना, उन पर आपराधिक आरोप लगाना या गिरफ्तार करना न तो उचित है और न ही स्वीकार्य.” उन्होंने आगे कहा कि अभिनेता ने त्रासदी पर दुख व्यक्त किया और पीड़ित परिवार को समर्थन देने का जिम्मा उठाया. रेड्डी ने अधिकारियों से न्यायसंगत तरीके से काम करने और प्रभावित परिवार के लिए न्याय सुनिश्चित करने की अपील की.

Share:

  • 'मोदी सरकार में नहीं है बांग्लादेश को जवाब देने की काबिलियत', हिंदुओं पर हमलों को लेकर बोले अविमुक्तेश्वरानंद

    Sun Dec 15 , 2024
    डेस्क: बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं (Hindus) पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ देश समेत दुनियाभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इस बीच शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद (Shankaracharya Avimukteshwaranand) ने बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए केंद्र की मोदी सरकार (Modi Goverment) पर सवाल उठाए हैं. शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, “बांग्लादेश में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved