img-fluid

कड़ाके की सर्दी में ग्राम पंचायत अबुआढाना, सियलपुर में गरमाई राजनीति

December 24, 2022

  • सरपंच पद के लिए घमासान शुरू
  • दोनों पंचायतों में 7-7 फॉर्म पाए गए
  • 7 दिसंबर को होगा चुनाव

सिरोंज। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान ग्राम पंचायत अबुआढाना ओर सियलपुर आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित हुई थी दोनों पंचायतों में इस वर्ग का एक भी व्यक्ति नामांकन फॉर्म करने के लिए नहीं आया था क्योंकि इन ग्रामों में इस वर्ग के व्यक्ति नहीं रहते थे। अब इन ग्राम पंचायतों में पंचायत निर्वाचन विभाग के द्वारा चुनाव संपन्न करवाए जा रहे हैं। इसकी वजह से सर्दी के मौसम में भी इन दोनों पंचायतों में गर्माहट गुली हुई है सुबह से लेकर शाम तक चुनाव को लेकर उम्मीदवार अपनी पंचायत में सक्रिय बने हुए हैं । दोनों पंचायतों में सरपंच पद के लिए सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित होने से और भी रोचक मुकाबला हो गया है पैसा से लेकर जमकर शराब और अन्य सुविधाएं भी कई मतदाताओं को देकर अपनी तरफ करने का कराने का काम दावेदारों कर रहे इसके लिए पूरा प्रयास करने में लगे हुए हैं इसकी वजह से रात भर चहल-पहल बनी रहती है। पुलिस प्रशासन भी अवैध रूप से परोसी जा रही शराब की सप्लाई को इन पंचायतों में नहीं रोक पा रही है, एक तरफ निर्वाचन विभाग के द्वारा मतदाताओं को प्रलोभन और भयमुक्त मतदान करने के लिए प्रेरित किया था दूसरी ओर जिनके कंधों पर इस जिम्मेदारी को निभाने का दायित्व है। वहां अपने काम को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं इसकी वजह से कई उम्मीदवार मतदाताओं को अपने झांसे में लेने के लिए कई तरह का लोग भी दे रहे हैं।


इसकी जानकारी होने के बाद भी जिम्मेदार अनजान बने हुए हैं समय रहते ध्यान नहीं दिया तो कई उम्मीदवार चुनाव को प्रभावित करने का काम भी इस तरह से कर सकते हैं।वही पंचायत निर्वाचन अधिकारी संतोष बिटोलिया ने बताया कि दोनों पंचायतों से 7-7 नामांकन फॉर्म जमा हुए थे । सभी नामांकन फॉर्म वैध पाए गए हैं 26 दिसंबर तक नामांकन फॉर्म वापस लिए जा सकते हैं उसके बाद शेष बचे उम्मीदवारों के बीच में चुनाव संपन्न होगा चुनाव चिन्ह भी आवंटित किए जाएंगे मतदान शांतिपूर्ण तरीके से करान के लिए सभी तैयारियां हमारे द्वारा कर ली गई है। इसी तरह 117 पंचों के लिए भी चुनाव होने के लिए अधिसूचना जारी हुई है अभी तक केवल 84 उम्मीदवारों ने ही पंच पद के लिए नाम निर्देश पत्र जमा किए हैं बाकी पद खाली रह जाएंगी इनमें एक बार फिर चुनाव कराने के लिए पूरी प्रक्रिया अपनी पड़ेगी पंच पद के लिए बहुत कम दावेदार ही सामने आते हैं इसके कारण हर बार इन पंच पदों को भरवाने के लिए निर्वाचन विभाग को भी कई बार चुनाव की तारीखें जारी करनी पड़ती है । शुक्रवार को नामांकन फॉर्म ओं की जांच हुई थी जिसकी वजह से दोनों पंचायतों में सरपंच पद के लिए हो रहे चुनाव के दावेदार सक्रिय रहे और नाम निर्देश पत्र वैध पाए जाने के बाद आगे की रणनीति के लिए सक्रिय हुए हैं निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अभी नाम निर्देश पत्रों की जांच हुई है नामांकन वापसी के बाद जितने भी उम्मीदवार बचेंगे उनको चुनाव चिन्ह आवंटित करके चुनावी दल को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा फिर चुनाव की स्थिति निर्मित होने पर चुनाव भी पूरी पुख्ता सुरक्षा के बीच संपन्न करवाए जाएंगे। इन दोनों पंचायतों में रहने वाले मतदाताओं की जरूर उम्मीदवारों के द्वारा खूब पर क जा रही है। शुक्रवार को तहसील कार्यालय में भी चहल-पहल देखने को मिली।

Share:

  • दो दिन पहले घर से निकले मिस्त्री की आज सुबह घर के पास लाश मिली

    Sat Dec 24 , 2022
    पुलिस मौके पर पहुँची-सिर पर चोट के निशान पाए गए पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण पता चलेगा उज्जैन। भैरवगढ़ के समीप ग्राम झिरनिया में रहने वाला मिस्त्री दो दिन पहले बिना कुछ कहे घर से निकल गया था दौर वापस नहीं आया और आज सुबह घर के समीप ही उसकी लाश पड़ी मिली। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved