img-fluid

PM मोदी के मणिपुर दौरे पर सियासत, कांग्रेस ने बताया दिखावा

September 13, 2025

नई दिल्ली। प्राधनमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार को मणिपुर (Manipur) के दौरे पर रहेंगे। मणिपुर में पिछले दो साल से जारी हिंसा (Violence) के बीच ये पहली बार है कि पीएम मोदी मणिपुर के दौरे पर जा रहे हैं। ऐसे में अब इस दौरे को लेकर देश में सियासी गर्माहट तेज हो गई है। आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी अपने चरम पर पहुंच गई है। कांग्रेस (Congress) ने पीएम मोदी के इस दौरे की आलोचना औपचारिक और एक ठहराव बताकर की है। इतना ही नहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुिन खरगे (Mallikarjun Kharge) और महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने तो इसे दिखावा और मणिपुर के लोगों का अपमान तक बता दिया है।

मल्लिकार्जुिन खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के माध्यम से पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी, मणिपुर में आपका तीन घंटे का ठहराव कोई सहानुभूति नहीं, बल्कि एक ढोंग और जख्मों पर नमक है। खरगे ने कहा कि जब से मणिपुर में हिंसा शुरू हुई है, तब से 864 दिन बीत चुके हैं, 300 से ज्यादा लोगों की जान गई है 67,000 लोग विस्थापित हुए हैं और 1500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।


उन्होंने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि इस दौरान उन्होंने 46 विदेशी दौरे किए लेकिन मणिपुर आने की फुर्सत नहीं मिली। इस दौरान खरगे ने ये भी कहा कि पीएम मोदी आखिरी बार जनवरी 2022 में चुनाव प्रचार के लिए मणिपुर आए थे। अब जब वे आए भी हैं, तो अपने लिए भव्य स्वागत समारोह आयोजित कर रहे हैं। उन्होंने पूछा कि आपका ‘राजधर्म’ कहां है?

वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने केरल के वायनाड में कहा कि मैं खुश हूं कि पीएम को दो साल बाद मणिपुर आने की जरूरत महसूस हुई। प्रियंका ने कहा कि पीएम मोदी को बहुत पहले जाना चाहिए था। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने इतने समय तक वहां हो रही हिंसा को चलने दिया। यह भारत के प्रधानमंत्रियों की परंपरा नहीं रही है।

Share:

  • कप्तान से लेकर कोच तक, भारत-पाकिस्तान के बीच आखिरी टी20 से कितनी बदली दोनों टीमें

    Sat Sep 13 , 2025
    दुबई। भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच 14 सितंबर को दुबई (Dubai) में एशिया कप (Asia Cup) का मुकाबला खेला जाएगा। इस साल यह दूसरी बार होगा जब दोनों टीमें एक दूसरे का सामना करेंगी। हालांकि, दोनों देशों के बीच रिश्ते काफी तनावपूर्ण चल रहे हैं और इस मैच का विरोध भी किया जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved