img-fluid

राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा पर सियासत, BJP ने बताया “पार्टी करने वाला और पर्यटन का नेता”

December 10, 2025

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र (Winter Session) के दौरान कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जर्मनी की यात्रा (Trip to Germany) पर जाने वाले हैं। वह 15 से 20 दिसंबर तक बर्लिन में भारतीय प्रवासी कांग्रेस के एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। वहीं संसद का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर को खत्म हो रहा है। ऐसे में बीजेपी ने राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर सवाल उठाए हैं और उन पर निशाना साधा है। वहीं बीजेपी की आलोचनाओं के जवाब में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने अपने भाई राहुल गांधी का बचाव किया है और बीजेपी पर पलटवार किया है।

शीतकालीन सत्र के दौरान राहुल गांधी की विदेश यात्रा की बीजेपी ने तीखी आलोचना की है और कहा है कि राहुल कर्तव्यों की उपेक्षा करते हैं। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “राहुल गांधी ने दोबारा साबित किया है कि वह LOP हैं यानी वह लीडर ऑफ पर्यटन और पार्टी करने वाले नेता हैं। राहुल गांधी एक गैर-गंभीर नेता हैं। लोग काम करने के मोड में हैं और राहुल गांधी परमानेंट छुट्टी के मोड में हैं। वह विदेश जाना पसंद करते हैं। जब बिहार में चुनाव थे तब वह जंगल सफारी में थे। वह विदेश के टूर पर थे। अब जब संसद चल रही है तो वह विदेश जा रहे हैं। उनकी प्राथमिकताएं क्लीयर हैं। मुझे नहीं पता कि वह किस रीजन से जर्मनी जा रहे हैं, लेकिन हो सकता है कि वह भारत के खिलाफ जहर उगलने के लिए वहां जा रहे हों। ये भारत बदनामी ब्रिगेड और भारत बदनामी का दौरा है। तो वो एक बार फिर छुट्टी मनाने और भारत को बदनाम करने के लिए विदेश जा रहे हैं।”


केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी राहुल गांधी की यात्रा पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, “संसद सत्र के दौरान राहुल गांधी अपना ज्यादातर समय विदेश में बिताते हैं और बाद में कहते हैं कि उन्हें बोलने का मौका ही नहीं मिलता। बिहार चुनाव के दौरान भी वे विदेश में ही थे। वे अंशकालिक नेता हैं, गंभीर नेता नहीं हैं।”

प्रह्लाद जोशी ने कहा, “मैं राहुल गांधी से पूछता हूं कि कर्नाटक में जीत के समय आपने क्या कहा था? झारखंड में INDI गठबंधन की जीत के समय, तेलंगाना में आपकी जीत के समय आपने क्या कहा था? लेकिन हारने पर आप ईवीएम और चुनाव आयोग को दोष देते हैं। वे कहते हैं कि जब जीत होती है तो उनकी वजह से होती है, लेकिन जब हार होती है तो व्यवस्था की वजह से होती है।”

राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर बीजेपी द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का बयान सामने आया और उन्होंने बीजेपी पर पलटवार किया। प्रियंका गांधी ने कहा, “PM नरेंद्र मोदी अपने कार्य समय का लगभग आधा हिस्सा देश से बाहर बिताते हैं तो विपक्ष के नेता की यात्रा पर सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं?”

Share:

  • MP कांग्रेस में प्रवक्ताओं के चयन के लिए टैलेंट हंट का आयोजन, 11 सदस्यीय समिति का गठन

    Wed Dec 10 , 2025
    भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) में प्रवक्ताओं के चयन (selection of spokespersons) के लिए टैलेंट हंट का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए पार्टी ने 11 सदस्यीय टैलेंट हंट समिति (11-member talent hunt committee) बनाई है। जिसमें कई युवा चेहरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। लेकिन मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक का नाम सूची […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved