img-fluid

राजनीति का काम बंद, अब नया खोज रहे… राहुल के कारपेंटर बनने पर अनिल विज का तंज

September 29, 2023

डेस्क: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कारपेंटर वाले अवतार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि राहुल का राजनीति वाला काम बंद हो गया है इसलिए वो नया काम खोज रहे हैं. इसके साथ-साथ विज ने हरियाणा और हिन्दुस्तान के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अगर किसी के पास कोई जगह है तो राहुल गांधी को रख ले.

विज ने कहा, राहुल गांधी कभी खेती करते हैं, कभी वह बाइक और ट्रैक्टर चलाते हैं, कभी कारपेंटर बन जाते हैं. वह तरह-तरह के काम कर रहे हैं. राजनीति वाला उनका काम बंद हो गया है इसलिए वो नया खोज रहे हैं. अगर अंबाला, हरियाणा या फिर किसी के पास कोई जगह है तो उन्हें रख ले.

दरअसल, पिछले कुछ महीने में राहुल गांधी का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला है. राहुल का ये अंदाज देश ही नहीं बल्कि विदेशी दौरे पर भी नजर आया है. हाल फिलहाल में राहुल गांधी दिल्ली के कीर्ति नगर मार्केट में कारपेंटरों के बीच पहुंचे हुए थे. जहां, उन्होंने कारपेंटरों से बातचीत की और वो काम कैसे करते हैं, किस प्रकार की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं आदि बातों को जानने का प्रयास किया. इससे पहले राहुल गांधी का कुली वाला अंदाज सामने आया था, जिसमें लाल वर्दी में सिर पर सूटकेस उठाए हुए नजर आए थे.


विज बोले- AAP और कांग्रेस एक ही
वहीं, पंजाब में कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की प्रतिक्रिया पर विज ने कहा, यह दोनों पार्टी एक ही हैं. पार्टी के कार्यक्रमों में यह एक दूसरे के गलबहियां करते हुए दिखाई देते हैं. इनका आपस में अपना ही कोई हिसाब किताब है जिसे वह निपटाने में लगे हुए हैं.

‘केजरीवाल जानते हैं चीजों को कैसे छिपाना है’
वहीं, अरविंद केजरीवाल की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी पर सवाल खड़े किए जाने के मामले में अनिल विज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा. विज ने कहा कि केजरीवाल पुराने इनकम टैक्स अधिकारी रहे हैं, वह अच्छी तरह जानते हैं कि किस तरह से क्या छिपाना है, इसलिए वह बड़ी होशियारी के साथ काम कर रहे हैं, लेकिन जो दूसरे अधिकारी हैं वह भी इनकी कमी निकाल लेंगे और सबके सामने रख देंगे.

Share:

  • महिला आरक्षण बिल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी, नोटिफिकेशन जारी

    Fri Sep 29 , 2023
    नई दिल्ली: महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन अधिनियम) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंजूरी दे दी है. यह विधेयक 20 सितंबर को लोकसभा और 21 सितंबर को राज्यसभा में पारित हुआ था. किसी भी विधेयक के संसद से दोनों सदनों से पारित होने के बाद उसे राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा जाता है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved