img-fluid

मतदान चरणों को अंतिम रूप देने में जुटा EC, कभी भी कर सकता है तरीखों का ऐलान

January 07, 2022

नई दिल्ली । पांच राज्यों (five states) में होने वाले आगामी विधान सभा चुनाव (Assembly elections) को लेकर चुनाव आयोग (Election commission) तैयारियों में जुटा हुआ है. चुनाव की तरीखों और चरणों को लेकर आयोग कभी भी घोषणा कर सकता है. सूत्रों के मुताबिक यूपी (UP) में पांच से सात चरणों में मतदान हो सकते हैं. वहीं, पंजाब (Punjab) में एक से लेकर दो चरणों में चुनावी रूपरेखा तैयार की जा सकती है. मणिपुर (Manipur) में एक या दो चरण और गोवा और उत्तराखंड (Goa and Uttarakhand) में एक-एक चरण में मतदान करवाया जा सकता है.


पीएम की सुरक्षा में चूक पर चुनाव आयोग ने जताई चिंता
चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक पांचों राज्यों के कानून व्यवस्था पर गृह सचिव ने चुनाव आयोग को रिपोर्ट दी. ये भी माना जा रहा है कि पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के बाद गृह सचिव ने पंजाब की कानून व्यवस्था की स्थिति पर विस्तार से जानकारी दी. ठीक चुनाव से पहले प्रधानमंत्री के सुरक्षा में चूक की घटना चुनाव आयोग के लिए भी कहीं ना कहीं चिंता की बात है.

चुनावी राज्यों में कोरोना की स्थिति पर मांगी रिपोर्ट
इसके अलावा चुनाव आयोग ने कोरोना के मसले पर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव, आईसीएमआर के बलराम भार्गव और एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया से भी 5 चुनावी राज्यों में कोरोना संक्रमण की स्थिति, सुरक्षा प्रोटोकॉल और 5 राज्यों में अधिक से अधिक लोगों को पहले और दूसरे डोज का कोरोना टीकाकरण सुनिश्चित करने पर भी रिपोर्ट ली.

आयोग ने टीकाकरण में तेजी लाने को कहा
चुनाव आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय को जल्द से जल्द अधिक से अधिक लोगों को पहले और दूसरे डोज का टीकाकरण मुहैया कराने को कहा है. चुनाव आयोग 5 चुनावी राज्यों में मतदान चरणों को अंतिम रूप देने में जुटा है.

Share:

  • उत्तराखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री हरीश रावत की सुरक्षा में भारी चूक, छुरा लेकर मंच पर चढ़ा एक व्‍यक्ति

    Fri Jan 7 , 2022
    देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Former Chief Minister of Uttarakhand Harish Rawat) की सुरक्षा में चूक (security lapse) का मामला सामने आया है. यहां के काशीपुर(Kashipur) में एक व्‍यक्ति छुरा लेकर रावत के मंच पर (A man reached Rawat’s stage with a knife) पहुंच गया, इसके बाद कार्यक्रम में अफरा तफरी मच गई. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved