img-fluid

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इंदौर ने 48 घण्टों में ,बड़े होटल्स और मैरिज गार्डन पर छापा मारा

July 08, 2025

इन्दौर। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Pollution Control Board) इंदौर ( Indore) ने 48 घंटों में शहर की कई बड़े होटल्स (hotels) और मैरिज गार्डन (marriage gardens) पर अचानक छापा मारते हुए अलग -अलग 24 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में जांच की कार्रवाई की। इनमें से 13 दोषी पाए गए। इन्हें मौके पर ही कारण बताओ नोटिस थमाए गए तो वहीं अन्य 13 को चेतावनी और समझाइश देकर छोड़ दिया गया है ।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें गोपनीय जानकारी मिली थी कि शहर के कई बड़े होटल्स और मैरिज गार्डन प्रदूषण नियंत्रण सम्बन्धित गाइड लाइन का पालन नही कर रहे हैं, जब उनकी टीम ने अचानक धावा बोल कर जांच की तो वाकई कुछ होटल्स और कुछ मैरिज गार्डन में अनियमितताएं पाई गई।


बिना अनुमति के संचालित हो रहे थे…
इनमे कई जगह एसटीपी प्लांट थे ही नही , जहां थे, वह चालू ही नहीं थे, मतलब यह प्रदूषण नियंत्रण सम्बन्धित गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे थे, इतना ही नहीं इनमें से कुछ होटल्स और मैरिज गार्डन ने तो प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से कभी अनुमति ही नहीं ली थी, यानी बोर्ड की बिना अनुमति के ही कुछ होटल्स और मैरिज गार्डन चल रहे थे।

ये होटल और गार्डन शामिल
प्रदूषण नियंत्रण विभाग इंदौर ने उनकी गाइड लाइन के निरीक्षण के लिये जिन प्रतिष्ठानों पर धावा बोला उनमें मुख्य रूप से यह होटल्स और मरीज गार्डन शामिल हैं, क्राउन पैलेस, सूर्या होटल, प्रेसीडेंट पार्क, बेस्ट वेस्टर्न, रिजेंटा ,भारती हॉस्पिलिटी , कंचन तिलक, आनन्दम क्लब , लॉओमनि , ओमिनि रेसीडेंसी , राज बाग गार्डन, ऑर्किड होटल्स अल्वा प्रीमियम यह व्यवसायिक प्रतिष्ठान शामिल है।

Share:

  • पूर्व चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने बताई सरकारी घर खाली न करने का कारण, बोले- "बेटियों की हालत के चलते..."

    Tue Jul 8 , 2025
    नई दिल्‍ली । एक साल पहले तक सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की हर बड़ी बहस और ऐतिहासिक फैसले में चर्चा में रहने वाले पूर्व चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) अब एक अलग वजह से सुर्खियों में हैं। वजह है- सरकारी आवास खाली नहीं करने को लेकर। सुप्रीम कोर्ट प्रशासन ने केंद्र सरकार (Central government) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved