
इन्दौर। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Pollution Control Board) इंदौर ( Indore) ने 48 घंटों में शहर की कई बड़े होटल्स (hotels) और मैरिज गार्डन (marriage gardens) पर अचानक छापा मारते हुए अलग -अलग 24 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में जांच की कार्रवाई की। इनमें से 13 दोषी पाए गए। इन्हें मौके पर ही कारण बताओ नोटिस थमाए गए तो वहीं अन्य 13 को चेतावनी और समझाइश देकर छोड़ दिया गया है ।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें गोपनीय जानकारी मिली थी कि शहर के कई बड़े होटल्स और मैरिज गार्डन प्रदूषण नियंत्रण सम्बन्धित गाइड लाइन का पालन नही कर रहे हैं, जब उनकी टीम ने अचानक धावा बोल कर जांच की तो वाकई कुछ होटल्स और कुछ मैरिज गार्डन में अनियमितताएं पाई गई।
बिना अनुमति के संचालित हो रहे थे…
इनमे कई जगह एसटीपी प्लांट थे ही नही , जहां थे, वह चालू ही नहीं थे, मतलब यह प्रदूषण नियंत्रण सम्बन्धित गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे थे, इतना ही नहीं इनमें से कुछ होटल्स और मैरिज गार्डन ने तो प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से कभी अनुमति ही नहीं ली थी, यानी बोर्ड की बिना अनुमति के ही कुछ होटल्स और मैरिज गार्डन चल रहे थे।
ये होटल और गार्डन शामिल
प्रदूषण नियंत्रण विभाग इंदौर ने उनकी गाइड लाइन के निरीक्षण के लिये जिन प्रतिष्ठानों पर धावा बोला उनमें मुख्य रूप से यह होटल्स और मरीज गार्डन शामिल हैं, क्राउन पैलेस, सूर्या होटल, प्रेसीडेंट पार्क, बेस्ट वेस्टर्न, रिजेंटा ,भारती हॉस्पिलिटी , कंचन तिलक, आनन्दम क्लब , लॉओमनि , ओमिनि रेसीडेंसी , राज बाग गार्डन, ऑर्किड होटल्स अल्वा प्रीमियम यह व्यवसायिक प्रतिष्ठान शामिल है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved