मुंबई। आईएएस (IAS) की नौकरी गंवा चुकी पूजा खेडकर (Pooja khedkar) और उनका परिवार एक बार फिर से सुर्खियों में है। इस बार मामला एक ट्रक ड्राइवर के अपहरण का है। इस मामले में पुलिस जब पूजा खेडकर (Pooja khedkar) के पुणे स्थित घर पहुंची तो वहां उनकी मां, मनोरमा खेडकर ने पुलिस के साथ बदसलूकी की। इस बारे में एक्स पर कुछ नए वीडियो और दावे सामने आए हैं।
इन दावों के मुताबिक अपहरण मामले में मनोरमा खेडकर ने पुलिस के साथ सहयोग नहीं किया। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है जिस गाड़ी में ट्रक ड्राइवर का अपहरण किया गया था, उसे लेकर पूजा खेडकर के पिता और उसकी मां घर से फरार हो गए हैं। यह गाड़ी पूजा खेडकर के परिवार के नाम पर ही रजिस्टर्ड है।
पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर और उसके पिता दिलीप खेडकर ने पुलिस से अगले दिन आने के लिए कहा था। लेकिन बताया जाता है कि अब यह दोनों कार के साथ फरार हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक दोनों ने पुलिस थाने आने की बात भी कही थी। लेकिन खेडकर परिवार ने पुलिस द्वारा दरवाजे पर लगाई गई नोटिस भी फाड़ दी है। दोनों के इस तरह से फरार होने के चलते मामला और ज्यादा गर्म हो गया है।
गौरतलब है कि पिछले साल पूजा खेडकर ओबीसी सर्टिफिकेट में फर्जीवाड़े और दिव्यांग कोटे का गलत ढंग से फायदा उठाने का दोषी पाई गई थीं। पूजा खेडकर के खिलाफ इस मामले में यूपीएससी ने उनका सेलेक्शन रद्द करने के बाद यूपीएससी ने उनके ऊपर इन परीक्षाओं में शामिल होने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved