img-fluid

अपहरण केस में पुलिस वालों से भिड़ गईं पूजा खेडकर की मां, जानिए मामला

September 16, 2025

मुंबई। आईएएस (IAS) की नौकरी गंवा चुकी पूजा खेडकर (Pooja khedkar) और उनका परिवार एक बार फिर से सुर्खियों में है। इस बार मामला एक ट्रक ड्राइवर के अपहरण का है। इस मामले में पुलिस जब पूजा खेडकर (Pooja khedkar) के पुणे स्थित घर पहुंची तो वहां उनकी मां, मनोरमा खेडकर ने पुलिस के साथ बदसलूकी की। इस बारे में एक्स पर कुछ नए वीडियो और दावे सामने आए हैं।

इन दावों के मुताबिक अपहरण मामले में मनोरमा खेडकर ने पुलिस के साथ सहयोग नहीं किया। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है जिस गाड़ी में ट्रक ड्राइवर का अपहरण किया गया था, उसे लेकर पूजा खेडकर के पिता और उसकी मां घर से फरार हो गए हैं। यह गाड़ी पूजा खेडकर के परिवार के नाम पर ही रजिस्टर्ड है।



क्या है मामला
पूरा मामला एक ड्राइवर के अपहरण से जुड़ा है। पुणे में एक एक चौराहे पर मिक्सर ट्रक की एक कार से टक्कर हो गई थी। कार वालों ने जबरन ट्रक ड्राइवर को अपने साथ बिठा लिया और घर पर कैद कर लिया। जांच में सामने आया कि यह कार पूजा खेडकर के परिवार की थी। जब पुलिस पूजा खेडकर के घर पहुंची तो वहां से ड्राइवर को बरामद कर लिया गया। हालांकि पूजा की मां मनोरमा ने पुलिस के साथ काफी बदसलूकी थी। बताया जाता है कि पुलिस ने पूजा के घर से ड्राइवर को निकाल लिया था। लेकिन जिस कार से उसका अपहरण किया गया था, वह अभी भी वहीं पर थी।

पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर और उसके पिता दिलीप खेडकर ने पुलिस से अगले दिन आने के लिए कहा था। लेकिन बताया जाता है कि अब यह दोनों कार के साथ फरार हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक दोनों ने पुलिस थाने आने की बात भी कही थी। लेकिन खेडकर परिवार ने पुलिस द्वारा दरवाजे पर लगाई गई नोटिस भी फाड़ दी है। दोनों के इस तरह से फरार होने के चलते मामला और ज्यादा गर्म हो गया है।

गौरतलब है कि पिछले साल पूजा खेडकर ओबीसी सर्टिफिकेट में फर्जीवाड़े और दिव्यांग कोटे का गलत ढंग से फायदा उठाने का दोषी पाई गई थीं। पूजा खेडकर के खिलाफ इस मामले में यूपीएससी ने उनका सेलेक्शन रद्द करने के बाद यूपीएससी ने उनके ऊपर इन परीक्षाओं में शामिल होने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था।

Share:

  • सर्वे में खुलासा : भारत में इस समय कितनी है बेरोजगारी, पहले से घटी या बढ़ी

    Tue Sep 16 , 2025
    नई दिल्‍ली। देश में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों की बेरोजगारी दर में लगातार दूसरे महीने कमी आई है। अगस्त में यह घटकर 5.1 प्रतिशत रही। सोमवार को जारी एक सरकारी सर्वेक्षण में यह कहा गया। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) के अनुसार, जुलाई में बेरोजगारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved