img-fluid

लव कुश रामलीला में मंदोदरी बनेंगी पूनम पांडे, जानें कौन बनेगा रावण

September 18, 2025

मुंबई। दिल्ली की रामलीला (Ramlila) काफी फेमस है। लव कुछ रामलीला में कई एक्टर्स परफॉर्म करते हैं। अब खबर आ रही है कि इस बार रामलीला में नए एक्टर्स को कास्ट किया है जिसमें पूनम पांडे और आर्य बब्बर (Poonam Pandey and Arya Babbar) शामिल हैं। पूनम ने सोशल मीडिया पर इसकी खुशी भी जाहिर की है। पूनम का कहना है कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि उन्हें रामलीला में परफॉर्म करने का मौका मिला है।



पूनम बनेंगी मंदोदरी

पूनम जिस किरदार को निभा रही हैं वो हैं मंदोदरी। मंदोदरी, रावण की पत्नी थीं। पूनम ने लिखा, ‘मैं लव कुश रामलीला कमिटी को धन्यवाद कहना चाहूंगी जिन्होंने मुझे इन्वाइट किया। यह मेरे लिए सच में गर्व और खुशी की बात है कि इन्होंने मुझे इस ग्रैंड सेलिब्रेशन का पार्ट बनाया। रामलीला सिर्फ धार्मिक इवेंट नहीं है बल्कि हमारे कल्चर और ट्रेडिशन्स का का फेस्टिवल है। मैं इससे जुड़कर खुद को खुशनशीब मानती हूं। मैं पूरी निष्ठा और उत्साह के साथ इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं।’

आर्या बनेंगे रावण

वहीं आर्या बब्बर, रावण का किरदार निभाने वाले हैं। वैसे आर्या ने साल 2015 में टीवी शो संकट मोचन महाबली हनुमान में भी रावण का किरदार निभाया है। उस वक्त उन्होंने कहा था, ‘मुझे रावण का किरदार हमेशा काफी अच्छा लगा है। मुझे लगता है कि यह एक ऐसा किरदार है जो सबसे ज्यादा कलरफुल है। इंसान का हर इमोशन उनकी पूरी लाइफ में दिखा है।’ अब आर्य दिल्ली की लाइव ऑडियंस के सामने रावण बनने वाले हैं।

वैसे इस रामलीला के जरिए दर्शकों को एक नई जोड़ी देखने को मिलेगी। अब इन स्टार्स के जुड़ने से फैंस लव कुछ रामलीला के लिए और एक्साइटेड हो गए हैं।

Share:

  • UP : यमुना की बाढ़ का खौफनाक मंजर, सैलाब में बहते दिखे शव...

    Thu Sep 18 , 2025
    सहारनपुर. यूपी (UP) के सहारनपुर (Saharanpur) से दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां यमुना (Yamuna) के तेज बहाव में दो शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. उत्तराखंड में आई भीषण बाढ़ (great flood) के बाद नदी का पानी रौद्र रूप ले चुका है. शव मिलने की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved