
गत वर्ष 4788 बच्चों के हुए थे एडमिशन, इस बार 5 मई से ऑनलाइन प्रक्रिया
इंदौर। इस बार निजी स्कूलों (Private Schools) में शिक्षा का अधिकार (Right to education) अधिनियम के तहत गरीब बच्चों के प्रवेश (admission) की प्रक्रिया में न्यायालयीन (Judicial) कार्रवाई के चलते विलंब हुआ। अब राज्य शिक्षा केन्द्र ने आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए निजी स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। 5 मई से यह प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू होगी और पोर्टल पर मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों की सूची और उनमें उपलब्ध सीटों की जानकारी प्रदर्शित की जाएगी।
इंदौर के भी महंगे निजी स्कूलों में गरीब बच्चों को उपलब्ध सीटों के मुताबिक प्रवेश दिया जाएगा। गत वर्ष भी 4788 बच्चों को प्रवेश मिला था। हालांकि निजी स्कूलों में सीटों की संख्या तो अधिक रहती है, मगर चूंकि अधिकांश बच्चों के पालकों की मंशा रहती है कि वे महंगे और प्रतिष्ठित स्कूलों में ही प्रवेश करवाएं, जिसके चलते अन्य स्कूलों की सीटें खाली रह जाती है और चुनिंदा स्कूलों में तय सीटों से अधिक संख्या में आवेदन मिलते हैं, जिसके चलते लॉटरी के जरिए प्रवेश दिया जाता है। 5 मई से प्रक्रिया शुरू होगी और 7 से 21 मई तक पालक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगेऔर फिर इनका सत्यापन जनशिक्षा केन्द्र में 23 मई तक चलेगा। स्कूलों का आवंटन रेंडम लॉटरी के जरिए 29 मई तक किया जाएगा और फिर जिन बच्चों को प्रवेश मिला उसकी सूचना एसएमएस के जरिए पालकों को मिलेगी। 2 से 10 जून के बीच एडमिशन की रिपोर्टिंग मोबाइल एप के जरिए करना होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved