img-fluid

तमिलनाडु के धार्मिक उत्सव में लगे पोर्न स्टार मिया खलीफा के होर्डिंग, मचा बवाल

August 09, 2024

नई दिल्‍ली । तमिलनाडु(Tamil Nadu) के कांचीपुरम इलाके (Kanchipuram area)में एक धार्मिक उत्सव (religious festival)के दौरान एक होर्डिंग (Hoardings)को लेकर विवाद छिड़ गया(Controversy erupted) है। इस होर्डिंग में पूर्व पोर्न स्टार मिया खलीफा की तस्वीर छपी है। रिपोर्ट के अनुसार, मिया खलीफा की तस्वीर वाला यह बोर्ड आदी उत्सव के दौरान देखा गया। आपको बता दें कि इस अवसर पर तमिलनाडु के मंदिरों में देवी अम्मान (पार्वती) की पूजा की जाती है।

रिपोर्ट के अनुसार, कुरुविमलाई में नागथम्मन और सेलियाम्मन मंदिरों में उत्सव मनाने के लिए सजावट के तौर पर होर्डिंग और उत्सवी लाइटें लगाई गई थीं। इनमें से एक होर्डिंग में देवताओं के साथ मिया खलीफा की तस्वीर ने लोगों को चौंका दिया। होर्डिंग लगाने वालों ने इस पर आधार कार्ड जैसे फॉर्मेट में अपनी तस्वीरें भी लगाई थीं।


तस्वीर वायरल होने के बाद पुलिस ने इसे हटाते हुए कार्रवाई की। इससे पहले पसिलिकुदाई में सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर में आदी पेरुक्कू उत्सव के दौरान 50 फुट ऊंचा फेरिस व्हील टूटकर बाईं ओर झुक गया, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसका निर्माण अवैध रूप से किया गया था। सवारी की बाल्टियों में बैठे लोग भयभीत होने लगे क्योंकि पहिया बाईं ओर झुकने लगा। घटना के बाद अधिकारियों ने तुरंत सुरक्षाकर्मियों को भेजा जो कि पहिए पर चढ़ गए और लोगों को बचाया।

Share:

  • नये पर्यटन क्षेत्र बनाने की दिशा में होटल व्यवसायी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है-श्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पर्यटन और संस्कृति मंत्री, भारत सरकार

    Fri Aug 9 , 2024
    उदयन् भारतम् राइजिंग इंडिया (Udayan Bharatam Rising India) – शेपिंग ए न्यू एरा इन हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म  (Shaping a New Era in Hospitality and Tourism) विषय के साथ तीसरे सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन माननीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री (Minister of Tourism and Culture), श्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने किया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved