
माण्डव (धार)। आज देश में विमर्श के विषय बदले हैं। हमारी केन्द्र व राज्य की सरकारें विकास कार्यों के माध्यम से नये आयाम स्थापित कर रही हैं। भारत के नागरिकों के बीच सुरक्षा का भाव पैदा हुआ है। एक मजबूत सरकार ने देश में सुरक्षित, सशक्त और समृद्ध भारत का विमर्श खड़ा कर दिया है। इसलिए समाज और देश विरोधी ताकतें बैचेन है। आज भी विभाजनकारी ताकतें जातिवाद और धार्मिक वैमनस्यता के मुद्दे उठाकर देश को तोडऩे का काम कर रही है। ऐसे में हमारे कार्यकर्ताओं का यह दायित्व है कि सरकार के विकास कार्यों की चर्चा जनता के बीच जाकर करें और समाज के बीच विकास का विमर्श निर्मित करें। यह बात भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने धार के माण्डव में प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करते हुए कही। शर्मा ने कहा कि देश विरोधी ताकतें आजादी के बाद से समाज में लगातार ऐसे नरेटिव बनाती आयी है, जिससे समाज भ्रमित हो। इन्हीं ताकतों ने कश्मीर में जनमत संग्रह की बात की, तो वहीं सेना के जवानों को रैपिस्ट बताकर उन्हें बदनाम करने में भी यह ताकतें पीछे नहीं रहीं। अभिव्यक्ति के नाम पर यही वामपंथी जेएनयू में भारत विरोधी ताकतों को मजबूत करने के प्रयास करते हैं, तो कभी आस्था के केन्द्र राम मंदिर के निर्माण में अवरोध उत्पन्न करते है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved