
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में संभाग की क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (Crisis Management Group) के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश भर में पोस्ट कोविड सेंटर (Post Covid Center) खोले जाएंगे। उन्होंने बैठक में कहा कि कोरोना की भारी दवाइया जिनमे स्टेरॉइड्स शामिल है उनसे भी साइड इफेक्ट होते ही हैं। कोरोना के बाद आई नई आफत ब्लैक फंगस की जांच बहुत आसान होती है, इसमें नेज़ल इंडोस्कोपी होती है। छोटा सा उपकरण आता है, इसकी व्यवस्था सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों में हो सकती है। ब्लैक फंगस के खिलाफ पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जाएगा इसकी जांच और इलाज में भी इंदौर को नेतृत्व करना चाहिए। प्रदेश मे बढ़ते कोरोना नियंत्रण में इंदौर खरगोन और धार जिला अभी भी बड़ी चुनौती बने हुए है। इंदौर ने कोरोना संक्रमण रोकने में सराहनीय कदम उठाए हैं। जिसकी प्रशंसा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। खण्डवा, बुरहानपुर और बड़वानी में पॉजिटिविटी रेट महज एक फीसदी के आसपास है। बुरहानपुर मॉडल से तो अन्य जिलों को सीखना चाहिए। बुरहानपुर ने कोरोना संक्रमण रोकने में अनेक अच्छे प्रयोग किये हैं। महाराष्ट्र से लगे होने के बावजूद बुराहनपुर की स्थिति बहुत अच्छी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved