img-fluid

रणबीर से जुड़ा पोस्ट हो रहा है वायरल, बचाव में आलिया ने किया रिएक्ट

February 27, 2025

मुंबई। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Alia Bhatt and Ranbir Kapoor) बॉलीवुड की सबसे चर्चित कपल में से एक हैं। कुछ लोगों को उनकी केमिस्ट्री बहुत पंसद आती हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो रणबीर को ‘रैड फ्लैग’ (Red Flag) का टैग देते हैं। उन्हें वुमनाइजर (ऐसा आदमी जो किसी के साथ भी रिलेशनशिप (Relationship) में नहीं रहता है और एक से ज्यादा महिला के साथ संबंध बनाता है।) कहते हैं। ऐसे में रणबीर के फैंस भड़क गए हैं। उन्होंने रणबीर के बचाव में एक पोस्ट शेयर किया जिसपर आलिया ने रिएक्ट किया है।

पोस्ट में क्या लिखा था?
फैंस द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में लिखा है, “जो लोग रणबीर से जलते हैं वे उन्हें रेड फ्लैग, वुमनाइजर, मम्माज बॉय जैसे टैग देते हैं। रणबीर कपूर ने अपने ब्रांड का नाम अपनी पत्नी आलिया और बेटी राहा के नाम पर रखा है। अगर रणबीर रैड फ्लैग हैं तो वो इंटरनेट पर मौजूद सो-कॉल्ड (तथाकथित) ग्रीन फ्लैग से बेहतर हैं।” आलिया ने इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को ‘लाइक’ किया है। यहां देखिए पोस्ट।



ट्रोल्स पर ध्यान नहीं देते रणवीर-आलिया
रिद्धिमा ने जूम को दिए इंटरव्यू में बताया था कि रणबीर और आलिया ट्रोल्स पर ध्यान नहीं देते हैं। उन्होंने कहा था, “वे एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग उनके बारे में क्या कह रहे हैं। उन्होंने अब तक की सबसे खूबसूरत बच्ची ‘राहा’ को जन्म दिया है। वह बहुत प्यारी है। वे बहुत अच्छे पैरेंट्स हैं।”

Share:

  • महाकुंभ में स्‍नान करने आए 48,500 लोग परिजनों से बिछड़े, महिलाओं के मुकाबले पुरुषों की संख्या अधिक

    Thu Feb 27 , 2025
    प्रयागराज । कुंभ नगरी (Kumbh) में स्नान के लिए पहुंचे 48,500 लोग अपने परिजनों (family) से बिछुड़े। खास बात यह कि परिजनों से बिछुड़ने वालों में महिलाओं (Women) के मुकाबले पुरुषों (Men) की संख्या अधिक रही यह सभी कुछ दिनों के इंतजार के बाद अपने परिजनों तक पहुंच गए। मेले में सिर्फ छह साल का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved