
नई दिल्ली: डाक विभाग (Postal Department) ने अमेरिका (America) के लिए डाक सेवाओं (Services) को अस्थायी रूप से रोकने का फैसला किया है. यह कदम अमेरिका सरकार (Goverment) के हाल ही में जारी एग्जीक्यूटिव ऑर्डर नंबर- 14324 के कारण उठाया गया है. ऑर्डर के तहत 29 अगस्त, 2025 से 800 डॉलर तक की वस्तुओं पर मिलने वाली ड्यूटी-फ्री छूट खत्म कर दी गई है. अब अमेरिका भेजी जाने वाली हर चीज पर कस्टम ड्यूटी लगेगी. हालांकि, 100 डॉलर तक के गिफ्ट आइटम और लेटर/डॉक्यूमेंट पहले की तरह स्वीकार किए जाएंगे.
अमेरिका के कस्टम और बॉर्डर प्रोटेक्शन (Customs and Border Protection) ने कुछ गाइडलाइन जारी की हैं, लेकिन ड्यूटी वसूली और दूसरे टेक्निकल प्रोसेस को लेकर स्थिति अभी साफ नहीं है. इसी वजह से एयरलाइंस ने 25 अगस्त 2025 से अमेरिका के लिए पार्सल और दूसरे सामान भेजने से इनकार कर दिया है. ग्राहक अगर पहले ही अमेरिका के लिए सामान बुक कर चुके हैं, तो वे पोस्टेज रिफंड ले सकते हैं. डाक विभाग ने कहा है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और सेवाएं जल्द बहाल करने की पूरी कोशिश की जाएगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved