
नागदा। जैन पत्रकार संघ एवं नाकोड़ा ग्रुप द्वारा नाकोड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का नाम करवाने हेतु रेलमंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिखो अभियान का शंखनाद किया।
नाकोड़ा ग्रुप के सदस्य कुशल भंसाली ने बताया कि सभी सदस्यों द्वारा उक्त ट्रेन का नाम नाकोड़ा एक्सप्रेस करवाने हेतु रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम पोस्टकार्ड लिखकर उक्त ट्रेन का नाम रखने का अनुरोध किया गया। सकलेचा ने बताया कि अभी शुरुआत है आगे पुरे समाज के द्वारा इस ट्रेन का नाम रखवाने हेतु पोस्टकार्ड लिखवाने का अभियान प्रारम्भ किया जाएगा। भारत सरकार के रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात हेतु समय लेकर दिल्ली उनके रेलवे कार्यालय पर ट्रेन का नाम नाकोड़ा एक्सप्रेस एवं नागदा रेल्वे परिसर में प्याऊ हेतु अनुमति एवं रेल्वे संबंधिक कई समस्याओं एवं सुझावों को लेकर मांग पत्र सौपेंगे। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से कमल जैन सहारा, विकास मोहता, मयंक चपलोत, शरद जैन, मनीष चपलोत, जितेश भंडारी, मनीष कटकानी, बलदेव माली, मनीष भंडारी, अमित कटकानी, कल्पेश भंसाली आदि उपस्थित थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved