
लखनऊ। चुनाव आते ही देश में कई प्रकार के अजीबो गरीब किस्से देखने या सुनने को मिलने लगते हैं। यहां तक प्रचार में कई प्रकार के हथकंडे तक अपनाए जाने लगते हैं। कई प्रशंसक शरीर पर टेटू गुदवा लेते हैं तो कई जानवरों का सहारा लेने लगते हैं, लेकिन आपने ऐसा कम ही देखा होगा कि लोग कुत्तों (Dog) का भी सहारा ले लेते है। उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव होने वाले हैं और जहां पर प्रचार-प्रसार होने लगा है।
इस संबंध में एनिमल एक्टिविस्ट (Animal activist) रीना मिश्रा का कहना है कि अगर इसी तरह के के पोसटर किसी उम्मीदवार के चेहरे पर लगाए जाएं तो उन्हें कैसा लगेगा, क्योंकि कुत्ते विरोध नहीं कर सकते, इसलिए हमें उनके साथ इस तरह से व्यवहार करने का कोई औचित्य नहीं है। जो प्रत्याशी चुनाव प्रचार के इस तरीके का सहारा ले रहे हैं, उनके खिलाफ पुलिस को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए, क्योंकि यह अपराध की श्रेणी में आता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved