
भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले राजनीति चरम पर है। आए दिन बयानबाजी का दौर चल रहा है। अब राजधानी भोपाल की दीवारों पर ‘आओ बदलें मिलकर आज 50% कमीशन राज’ के पोस्टर लगे। कुछ पोस्ट पर लिखा है, जनता का एक सवाल कौन खा रहा 50% कमिशन। 50% कमीशन चोरों को भगाओ एमपी को बचाओ।
इस तरह के बड़े-बड़े पोस्टर भोपाल के न्यू मार्केट नवबहार कॉलोनी बैंक नगर नारायण नगर स्टेशन चौराहा सहित राजधानी में 100 से अधिक स्थान पर लगे है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, 50 फीसदी कमीशन को लेकर मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार चौतरफा घिरी हुई है। कांग्रेस इस मामले में लगातार सरकार पर निशाना साध रही है। इसी बीच राजधानी भोपाल में सीएम चौहान के विरुद्ध लगे कुछ पोस्टर्स ने सियासी पारा हाई कर दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved