img-fluid

राऊ के ब्रिज में 6 माह में ही गड्ढे पड़े

July 15, 2025

  • बड़े-बड़े काम का दावा करने वाले गडकरी का छोटा काम… 43 करोड़ के पुल की हकीकत चंद दिनों में ही उजागर

इंदौर। मंत्री गडकरी पैसों की कमी नहीं होने और हजारों करोड़ के काम कराने का दावा करते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि उनके विभाग द्वारा कराए गए काम की गुणवत्ता ऐसी है कि राऊ में 43 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया पुल 6 महीने में ही गड्ढेदार हो गया है। इस पुल के निर्माण में किए गए काम की हकीकत उजागर होकर सामने आ गई है। इस पुल के साथ ही सर्विस रोड भी बदहाल स्थिति में पहुंच गई है।

भारत सरकार के राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण द्वारा राऊ जंक्शन पर 6 लेन के पुल का निर्माण किया गया है। इस पुल का शुभारंभ 21 दिसंबर 2024 को सांसद शंकर लालवानी और क्षेत्र के विधायक मधु वर्मा द्वारा किया गया था। इस पुल का उद्घाटन हुए अभी 6 महीने ही हुए हैं और इसकी हालत खराब हो गई है। पूरे पुल पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों को देखते हुए बैरिकेड लगाकर वाहनों को गड्ढे में कूदने से बचाने की कोशिश की गई है। पुल के दोनों तरफ के हिस्से बुरी हालत में आ गए हैं।


गड्ढों के कारण पुल पर लगाए गए बैरिकेड वाहनों की आवाजाही में बाधा पैदा करते हैं। वाहन चालकों को वाहन चलाते समय इस पुल पर अतिरिक्त सावधानी बरतना पड़ रही है। इसके साथ ही इस पुल के पास में बनाई गई सर्विस रोड की हालत भी खराब हो गई है। यह सर्विस रोड भी पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गई है। यह पुल एक किलोमीटर लंबा है। नेशनल हाईवे द्वारा दावा किया गया था कि इस पुल के बन जाने से 1 लाख वाहनों और 5 लाख लोगों को सुविधा हो जाएगी।

सांसद ने जांच के लिए लिखा पत्र
इस बारे में जब संसद शंकर लालवानी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनके पास भी इस पुल की स्थिति को लेकर शिकायत आई है। इस शिकायत के आधार पर उनके द्वारा नेशनल हाईवे अथॉरिटी के भोपाल के रीजनल कार्यालय को पत्र लिखा गया है। पत्र में इस निर्माण की जांच की मांग की गई है। पत्र में कहा गया है कि यह देखा जाना चाहिए कि यह गड़बड़ी कैसे हुई? इसमें विभाग के इंजीनियर और ठेकेदार की गलती कितनी है? उसके आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाना चाहिए। लालवानी ने बताया कि अभी तो यह पुल गारंटी की अवधि में है, इसलिए इन गड्ढों को भरने और सुधारने का काम ठेकेदार को अपने पास से ही करना होगा। हम यह सुनिश्चित करवाएंगे कि यह कार्य जल्दी से जल्दी और अच्छी गुणवत्ता का हो।

16 महीने देरी से बना था पुल 
इस पुल का उद्घाटन हुए अभी 6 महीने ही हुए हैं और इसकी हालत खराब हो गई है। पूरे पुल पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों को देखते हुए बैरिकेड लगाकर वाहनों को गड्ढे में कूदने से बचाने की कोशिश की गई है। पुल के दोनों तरफ के हिस्से बुरी हालत में आ गए हैं। गड्ढों के कारण पुल पर लगाए गए बैरिकेड वाहनों की आवाजाही में बाधा पैदा करते हैं। वाहन चालकों को वाहन चलाते समय इस पुल पर अतिरिक्त सावधानी बरतना पड़ रही है।

Share:

  • इन्दौर में पानी में खेलने के दौरान छोटे भाई से 7 साल का बड़ा भाई रूठा, लगाया मौत का फंदा

    Tue Jul 15 , 2025
    इंदौर। रावजी बाजार (Raoji Bazaar) में एक हृदय विदारक घटना हुई, जिसमें छत (Roof) पर बारिश (Rain) के पानी में खेल रहे दो मासूम भाइयों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और रूठकर बड़ा भाई नीचे आ गया और उसने फांसी लगा ली। रावजी बाजार पुलिस ने बताया कि साउथतोड़ा के रहने वाले 12 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved