img-fluid

बारिश के कारण सड़कों पर गड्ढे, नाले जाम

July 24, 2021

  • निगमायुक्त अधिकारियों को लेकर शहर में घूमे और अव्यवस्थाएँ देखकर झल्लाए

उज्जैन। बारिश के कारण श्हर में कई जगह सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई और नालों का पानी जमा हो गया जबकि नगर निगम दावा किया था कि नाला गैंग ने सफाई की है लेकिन मामूली बारिश ने ही पोल खोलकर रख दी।
बारिश के दौरान कई निचले क्षेत्रों में जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है जिससे रहवासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। समस्या के समाधान के लिए बारिश के दौरान नगर निगम का अमला व्यवस्थाएं सुधारने में लग गया है। निगमायुक्त ने कल कई क्षेत्रों का दौरा किया और अधीनस्थों से कहा कि ऐसे क्षेत्र जहाँ निचले इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है वहाँ इस तरह से प्रबंधन किया जाए कि जिससे बारिश का पानी ज्यादा समय तक एक ही जगह इक_ा ना होने पाए, तुरंत ही पानी की निकासी हो सके। आयुक्त ने कल वार्ड क्रमांक 48 अंतर्गत महेश विहार, अथर्व विहार, स्वाति विहार एवं वार्ड क्रमांक 54 अंतर्गत साईं बाग, साईं विहार कॉलोनी के निरीक्षण किया और सभी को सतर्क रहने का कहा है।

नकली नोट की जाँच करने गई पुलिस खाली हाथ लौटी
उज्जैन। नकली नोट बरामद होने के बाद पुलिस टीम मंदसौर भेजी गई थी लेकिन वहाँ से चिमनगंज मंडी पुलिस के दल को कुछ भी नहीं मिला और पुलिस का दल खाली हाथ वापस लौट आया। टीआई ने बताया कि जो आरोपी पूर्व में पकड़ा चुके हैं, उनके नाम नोटिस जारी किया गया है।

Share:

  • नेक नीयत से कार्य करने वाले को सफलता अवश्य मिलती है : डॉ. गहलोत

    Sat Jul 24 , 2021
    नागदा। अच्छी नीयत और जनहित के कार्य किए जाएँ तो सफलता निश्चित ही मिलती है। देशहित एवं जनसरोकार के कार्य करने वाले लोग हमेशा याद किए जाते। देश के महापुरुष इसलिए पुण्यतिथि एवं जन्मदिन पर याद किए जाते हैं। यह बात कर्नाटक के नवनियुक्त राज्यपाल थावरचंद गेहलोत ने शुक्रवार शाम अपने अभिनंदन समारोह में कही। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved