img-fluid

इंदौर में मेट्रो के लिए बिजली लाइन हो रही शिफ्ट

April 12, 2021


मेदांता रसोमा के बीच मोनोपोल पर डाल रहे तार
इंदौर। शहर में मेट्रो ट्रेन (Metro Train) का जमीनी काम भले ही सुस्त चल रहा हो, लेकिन बिजली (Electricity) की लाइनें शिफ्ट करने का काम जारी है। सोमवार सुबह मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) से रसोमा की ओर मोनो पोल पर बिजली तार डाले जा रहे हैं, इसलिए क्षेत्र के दो फीडरों का सप्लाई बंद करने से हजारों लोगों को सुबह-सुबह अंधेरे का सामना करना पड़ा।


इंदौर के बापट चौराहे से रिंग रोड स्थित रेडिसन होटल तक मेट्रो ट्रेन के लिए बिजली लाइनों को शिफ्ट किया जा रहा है। 132केवी की हाईटेंशन लाइन को अब मेदांता हॉस्पिटल, रसोमा चौराहा (Rasoma Chouraha) से मेघदूत के पीछे की ओर शिफ्ट किया जा रहा है। इसके लिए अत्याधुनिक तकनीक के मोनो पोल लगाए गए हैं। अब इन पर बिजली (Electricity) के तार खींचने का काम जारी है। एबी रोड को क्रास करना आसान नहीं था, क्योंकि यहां पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहता है। लॉकडाउन (Lockdown) में ट्रैफिक का दबाव कम होने के चलते बिजली कंपनी द्वारा काम किया जा रहा है। सोमवार सुबह मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) से रसोमा चौराहे की ओर तार खींचे गए। इसके लिए बिजली कंपनी को मालवीय नगर और एक अन्य फीडर का सप्लाई बंद करना पड़ा। इससे सोमवार सुबह लोग तकरीबन 4 घंटे बत्ती गुल का सामना करते हुए गर्मी से परेशान देखे गए। तकरीबन 5000 लोगों के घरों की बिजली सप्लाई सुबह बंद रही।


लोग पसीना-पसीना
गर्मी ( Summer) से लोग पहले ही परेशान हैं और ऐसे में सुबह-सुबह बत्ती गुल होने से लोग पसीना-पसीना हो रहे हैं। मेट्रो ((Metro) के लिए बड़ी लाइन की शिफ्टिंग के कारण विजय नगर चौराहे, प्रेस काम्प्लेक्स के कुछ क्षेत्र में सुबह तकरीबन 3 घंटे बत्ती गुल रही। हालांकि कुछ जगह बिजली सप्लाई और ज्यादा देर तक बाधित रही। इसमें शीतल नगर, मालवीय नगर, बर्फानीधाम आदि क्षेत्र के दो फीडरों के तकरीबन 5000 लोगों को बिजली नहीं मिलने से परेशानी उठाना पड़ी।

Share:

  • कोरोना कफ्र्यू के साए में आज से इंदौर... छूट भी बहुत

    Mon Apr 12 , 2021
      मजदूरों का पलायन ना हो इसलिए देर रात निर्माण कार्यों को भी दी मंजूरी, औद्योगिक इकाइयों के साथ होम डिलीवरी भी हो सकेगी इन्दौर। शासन द्वारा घोषित दो दिन के लॉकडाउन के बाद आज से धारा 144 के तहत शहर कोरोना कफ्र्यू के साए में 16 अप्रैल तक रहेगा। उसके बाद 17-18 अप्रैल, यानी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved