
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार सत्ता की मदहोशी में संवैधानिक अधिकारों के दमन पर तुल गई है। मानवाधिकारों से उसे चिढ़ है। विशेष सुरक्षाबल 2020 के जरिए प्रदेश में ‘ठोक दो’ संस्कृति के तहत अब जिसे चाहे, जहां चाहे उठा लिया जा सकेगा। ना वारंट, ना बेल, ना सबूत और नहीं सुनवाई। जिस पर मुख्यमंत्री जी की निगाह टेढ़ी हुई, उसकी शामत आना तय है।
उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पर फर्जी आरोप लगाकर जेल भेजा गया। यह बदले की कार्रवाई है। सरधना नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष के पति एवं पुत्र पर झूठा एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा लगाया गया जबकि सफाई कर्मचारी संघ का कहना है कि मुकदमा फर्जी है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved