
न्यूयार्क। दक्षिण अमेरिका (South America) के दक्षिणी तट (South coast.) के निकट ड्रेक पैसेज (Drake Passage.) में 7.5 की तीव्रता (7.5 Magnitude) का शक्तिशाली भूकंप (Powerful Earthquake) आया है। अमेरिका में भूकंप की जानकारी देने वाली संस्था यूएसजीएस के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र पैसेज में लगभग 10.8 किलोमीटर की गहराई में था। आपको बता दें ड्रेक पैसेज दक्षिण अमेरिका के सबसे दक्षिण और अंटार्कटिका के बीच में स्थित है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुनामी चेतावनी केंद्र ने प्यूर्टो रिको-वर्जिन आइलैंड्स पर सुनामी की आशंका जताई है।
अमेरिकी सुनामी चेतावनी केंद्र ने फिलहाल कोई सक्रिय खतरा या चेतावनी जारी नहीं की है। हालांकि प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र (PTWC) ने चिली के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले तीन घंटे में चिली के कई तटों पर इसका असर दिखाई दे सकता है।
चिली की नेवी हाइड्रोग्राफिक और ओसियनोग्राफिक सेवा ने भी चिली के आंटर्कटिक से सटे क्षेत्रों के लिए चेतावनी जारी की है। इस भूकंप को लेकर जर्मनी के भूविज्ञान अनुसंधान केंद्र ने कहा है कि इसकी तीव्रता करीब 7.1 थी।
आपको बता दें कि दक्षिण अमेरिका के केप हॉर्न और अंटार्कटिका के साउथ शेटलैंड द्वीप समूह के बीच स्थित ड्रेक पैसेज एक गहरा और चौड़ा जलमार्ग है, जो कि अटलांटिक और प्रशांत महासागर को जोड़ता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved