img-fluid

Prabhu Deva की ‘बघीरा’ का टीजर रिलीज, इस बार फैंस को दिखेंगे साइको के रूप में

February 20, 2021

नई दिल्ली। प्रभु देवा (Prabhu Deva) अपनी यूनिक कोरियोग्राफी के साथ-साथ एक्टिंग के लिए भी खास पहचान रखते हैं. वो फिल्मों में एक्टिंग करते हुए अब कम ही देखे जाते हैं, लेकिन जब भी वो इस फिल्ड में उतरते हैं फैन्स क्रेजी हो जाते हैं. ऐसा ही आलम देखने को मिल रहा है प्रभु देवा (Prabhu Deva) के नई फिल्म के टीजर को लेकर. उनकी इस फिल्म का नाम ‘बघीरा’ (Bagheera) है. फिल्म का टीजर रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. प्रभु देवा (Prabhu Deva Bagheera) फिल्म में एक साइको की भूमिका निभाते दिख रहे हैं.


प्रभु देवा (Prabhu Deva) की ‘बघीरा’ (Bagheera) के टीजर में देखा जा सकता है कि वो अलग-अलग लुक में नजर आ रहे हैं, लेकिन उनक मकसद एक ही है. टीजर में उनके लुक्स और एक्सप्रेशन्स देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में उनके द्वारा निभाया किरदार कितना खतरनाक है. प्रभु देवा वीडियो में डांस करते भी देखे जा रहे हैं. कुल मिलाकर यह फिलम फैन्स को खूब एंटरटेन करने वाली है. इस फिल्म को लेकर फैन्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.

प्रभु देवा (Prabhu Deva) की ‘बघीरा’ (Bagheera) में एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर भी नजर आ रही हैं. फिल्म के टीजर को अब तक 12 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बता दें कि प्रभु देवा एक कोरियोग्राफर होने के साथ- साथ डॉयरेक्टर, प्रोड्यूसर भी हैं. प्रभु देवा को उन्हें मुकबला, उर्वसी उर्वसी और के सेरा सेरा गानों पर जबरदस्त कोरियोग्राफी के लिए जाना जाता है. तमिल और तेलुगु फिल्मों के अलावा, उन्होंने कुछ हिंदी फिल्मों जैसे वांटेड, राउडी राठौर, आर … राजकुमार, एक्शन जैक्सन और दबंग 3 का भी निर्देशन किया है. प्रभु देवा ने लव स्टोरी 1999, सुयवराम, स्ट्रीट डांसर 3 डी, देवी, देवी 2 और माइकल मदना कामाराजू जैसी कई फिल्मों में शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में अपनी एक खास पहचान बनाई है.

Share:

  • Vijay Hazare Trophy 2021 : 10 साल बाद क्रिकेट में श्रीसंत की हुई वापसी

    Sat Feb 20 , 2021
    नई दिल्ली। केरल के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत शनिवार को 10 साल बाद लिस्ट ए मैच खेलने मैदान पर उतरे। ओडिशा के खिलाफ एस श्रीसंत ने जबर्दस्त वापसी की और पहले ही मैच में 8 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट चटकाए। श्रीसंत अपना आखिरी लिस्ट ए मैच साल 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved