
इंदौर (Indore)। दुनिया के घोषित हिन्दू राष्ट्र नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ (Nepal’s Prime Minister Pushpakamal Dahal ‘Prachanda’) आज इंदौर आकर उज्जैन स्थित महाकाल की शरण (refuge of mahakal) में पहुंचे और अभिषेक, पूजा-अर्चना की। उनकी अगवानी मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री और विधायकों ने की। प्रचंड शिवभक्त माने जाते हैं और उनकी लंबे समय से महाकाल स्थित ज्योतिर्लिंग के दर्शन की अभिलाषा थी।
अपनी इसी इच्छा के चलते भारत आगमन पर आज वे इंदौर आकर उज्जैन के लिए रवाना हुए। जहां विशिष्ट व्यवस्थाओं के बीच प्रधानमंत्री ने महाकाल का पूजन-अभिषेक किया। प्रधानमंत्री प्रचंड की अगवानी में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, मंत्री उषा ठाकुर, तुलसीराम सिलावट, विधायक रमेश मेंदोला और महेन्द्र हार्डिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved