img-fluid

अभ्यास मैच : भारत ए ने पहले दिन 8 विकेट पर 237 रन बनाए,रहाणे ने खेली नाबाद शतकीय पारी

December 06, 2020

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ यहां जारी तीन दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन भारत ए ने आठ विकेट खोकर 237 रन बनाए हैं। भारतीय टीम के लिए अजिंक्या रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने बेहतरीन पारी खेली। रहाणे 108 रन बनाकर नाबाद हैं,जबकि पुजारा 54 रन बनाकर आउट हो गए।

भारत के लिए पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे थे लेकिन दोनों खाता नहीं खोल पाए। हनुमा विहारी (15) तीसरे विकेट रूप में आउट हुए। रहाणे और पुजारा ने टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। 114 के कुल स्कोर पर जेम्स पैटिनसन ने पुजारा की पारी को समाप्त कर दिया। उन्होंने 140 गेंदों का सामना कर पांच चौके मारे।

रिद्धिमान साहा (0) और रविचंद्रन अश्विन (5) जल्दी आउट हो गए। कुलदीप यादव (15) और उमेश यादव (24) ने रहाणे का साथ देते हुए टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। रहाणे 228 गेंदें पर 16 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया-ए के लिए पैटनिसन ने तीन और मिशेल नासेर ने दो विकेट लिए। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • अब यूपीआई ट्रांजेक्शन पर देना होगा अतिरिक्त चार्ज, नए साल से लागू होगा नियम

    Sun Dec 6 , 2020
    नई दिल्ली। डिजीटल भुगतान का सबसे आसान रास्ता बन चुके यूपीआई पर अब ट्रांजेक्शन करना महंगा हो जाएगा। एक जनवरी, 2021 से लागू होने जा रहे नए नियमों के मुताबिक, नए साल में यूपीआई ट्रांजेक्शन पर ग्राहकों को अतिरिक्त चार्ज देना होगा। इसके अलावा, अगर कोई थर्ड पार्टी एप्स का इस्तेमाल कर यूपीआई के जरिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved