img-fluid

प्रदीप मिश्रा की कावड़ यात्रा ने और एक की जान ली सुबह बायपास पर हादसा, खड़े ट्रक में घुसी गाड़ी

August 07, 2025

इंदौर। प्रदीप मिश्रा की कावड़ यात्रा में जमा भीड़ में हर दिन लोगों की जान जा रही है, लेकिन अब यात्रा में आने-जाने वाले लोग भी हादसे का शिकार हो रहे हैं। आज सुबह कनाडिय़ा बायपास पर हुए भीषण सडक़ हादसे में कावड़ यात्रा में शामिल होकर लौट रहे खरगोन जिले के लोगों से भरी एक गाड़ी एक खड़े ट्रक में जा घुसी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हुए हैं।
कनाडिय़ा पुलिस ने बताया कि बिचौली मर्दाना ब्रिज पर एक पंक्चर ट्रक खड़ा था, तभी पीछे से आ रही तूफान गाड़ी उसमें जा घुसी।


हादसा इतना भीषण था कि तूफान गाड़ी का अगला हिस्सा दब गया। उसमें आगे सवार यात्री फंस गए। हादसे में मंटू पिता मुन्नालाल वर्मा निवासी इंदिरा नगर (खरगोन) की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा कीर्ति पिता संतोष निवासी मोतीपुरा, संदीप पिता अमर निवासी जेतापुर, गौरव पिता बद्रीलाल निवासी इंदिरा नगर, संतोष पिता मोतीलाल, मोहन पिता सखाराम, बासूबाई, विमलाबाई, मन्नू, कंचन, विमलाबाई, भगवतीबाई, आकाश, बसू और सक्कूबाई घायल हो गए। ज्यादातर यात्री एक-दूसरे के रिश्तेदार हैं। हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने गाडिय़ां रोककर पुलिस को घटना की जानकारी दी और तूफान गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया। जो यात्री घायल हुए हैं, उनमें दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

Share:

  • बाणगंगा के दो बच्चों को अजीब बीमारी प्रशासन ने उठाई जिम्मेदारी

    Thu Aug 7 , 2025
    माता-पिता हैं सामान्य, बच्चे रह गए बहुत छोटे इंदौर। बाणगंगा क्षेत्र में रहने वाले दो बच्चे अजीब बीमारी के शिकार हैं। इन बच्चों के माता-पिता तो स्वस्थ और तंदुरुस्त हैं, लेकिन बच्चे बहुत कम हाइट के रह गए। इन बच्चों की हाइट ऐसी है, जिसमें बच्चों को बौना कहा जाता है। अब कलेक्टर आशीष सिंह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved