
जबलपुर। कटंगी प्रज्ञाधाम आश्रम में संपत्ति विवाद का मामला गहराता जा रहा है। बीते दिवस आश्रम में तोडफ़ोड़ कर कब्जा किये जाने का मामला प्रकाश में आया है, जिसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करायी गई है।पुलिस ने बताया कि प्रज्ञाधाम आश्रम के स्वामी चक्रानंद गिरी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह प्रबंधक ट्रस्टी के पद पर कार्यरत् है। बीते दिवस रिचा राजपूत पिता हाकम सिंह, व उसके साथी सोनू राजपूत, अंकित, अमित राजपूत, सकील चौहान व मोह. जग्गी जबरदस्ती आश्रम में घुस आये तोडफ़ोड़ कर दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने दरवाजों के ताले तोड़ दिये और आश्रम के ऊपर कमरे में जबरदस्ती कब्जा कर लिया। उक्त शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved