img-fluid

पंचायत’ के प्रह्लाद चा बोले, मेरे परिवार के 11 लोगों की मौत हो गई

August 05, 2025

मुंबई। ‘पंचायत’ (‘Panchayat’) में प्रह्लाद चा (Prahlad Cha) का किरदार निभाने वाले अभिनेता फैजल मलिक ने बताया कि जब कोरोना की पहली लहर आई थी तब उनसे उनका सबकुछ छीनकर लेकर चली गई थी। उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि उस समय उनके परिवार के 11 सदस्यों की मौत हो गई थी और उसके दो महीने बाद ‘पंचायत 2’ की शूटिंग शुरू होने वाली थी।

पिताजी का निधन
फैजल मलिक ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में कहा, “जब कोविड था तब मेरे पिताजी की डेथ हो गई थी। उसके दो महीने पहले काफी जान-पहचान वालों की डेथ हुई थी। मेरे पेट का भी निधन हो गया था। इरफान सर (इरफान खान) चले गए थे। उस समय तो आए दिन खबरें आ रही थीं। शहर भी बंद था। फिर निशिकांत कामत (फिल्ममेकर और एक्टर) की डेथ हो गई, वह मेरे काफी करीबी दोस्त थे। तो बहुत कुछ हो रहा था और उसी बीच मेरे पिताजी का भी इंतकाल हो गया। काम भी नहीं चल रहा था, लोन भी बढ़ते जा रहा था।”



‘रोज कब्रिस्तान जा रहा था’
फैजल ने आगे कहा, “पापा की डेथ के बाद मेरे परिवार के बहुत लोगों की डेथ हुई। पापा, बड़े पापा, पापा के दोस्त, रिश्तेदार, दोस्त…एक के बाद एक सबके जाने की खबर आ रही थी। समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है और जिस दिन मेरे पिताजी की डेथ हुई उस दिन मेरे भाई को कोविड हो गया। मैं डर गया था क्योंकि उसको डायबिटीज हैं। मैं रोज कब्रिस्तान जा रहा था। उस टाइम पर लोग किसी की डेथ में भी नहीं जा रहे थे। डर गए थे, लेकिन मैं जा रहा था। मैंने सोचा देखा जाएगा जो होगा। वो समय बहुत खराब समय था। मेरे दोस्तों ने मुझे संभाल लिया वरना मैं टूट जाता।”

Share:

  • बेटी की शादी के लिए मां बन गई चोर, मंदिर से चुरा लिए देवी मां के गहने

    Tue Aug 5 , 2025
    चिक्कबल्लापुर: कर्नाटक (Karnataka) के चिक्कबल्लापुर जिले (Chikkaballapur District) में शिदलाघट्टा तालुका के हिरियालाचेनहल्ली गांव में देवी चौदेश्वरी (Devi Chaudeshwari) का मंदिर है. 23 जुलाई को इस मंदिर से देवी चौदेश्वरी का चांदी का मुखौटा, नाक की नथ, मंगलसूत्र, पायल और अन्य आभूषण चोरी (Theft) हो गए. इसके बाद डिब्बुरहल्ली थाना पुलिस ने चोरी के संबंध […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved