img-fluid

प्रजापति चौरासी संघ करेगा दीपोत्सव में भागीदारी

February 27, 2022

  • यादे माता मंदिर एवं धर्मशाला तथा रामघाट पर सैकड़ों दीप जलाएँगे

उज्जैन। महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में प्रजापति चौरासी संघ भी भागीदारी करेगा। इसमें समाजजन अपने-अपने घरों के साथ-साथ यादे माता मंदिर एवं धर्मशाला तथा रामघाट पर भी सैकड़ों दीपक जलाएँॅगे। प्रजापति चौरासी संघ के अध्यक्ष अशोक प्रजापत ने बताया कि गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज होने जा रहे इस आयोजन में प्रजापति समाज भी योगदान दिया जाएगा। छगनलाल चक्रवर्ती के अनुसार इसे लेकर संघ की बैठक गत दिवस रखी गई जिसमें दीपोत्सव में हिस्सा लेने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर 24 मार्च को मनाये जाने वाले शीतला सप्तमी उत्सव के संबंध में संयोजक लक्ष्मीनारायण बुलेट एवं सहसंयोजक दिनेश कुंभकार को बनाया गया एवं अनेक समिती पदाधिकारियों की घोषणा भी की गई। आयोजन को सफल बनाने का अनुरोध लीलाधर कुंभकार, लक्ष्मीनारायण नंदवाना, किशोर प्रजापत, जगदीश नगरिया, दुलीचंद एल्डरमैन, सूरजमल टेलर, मनोहर प्रजापति, मुकेश प्रजापति, राधेश्याम बेतड़लिया, ललित प्रजापत, उपेन्द्र चावड़ा, नरेन्द्र मंत्री, संतोष मंत्री, रमेश बोबरिया, कैलाश चारधाम आदि पदाधिकारी एवं समाजजन उपस्थित थे। यह जानकारी दिनेश कुंभकार ने दी।

Share:

  • हनुमानजी की महाआरती कर मंदिरों के संरक्षण का संकल्प दोहराया

    Sun Feb 27 , 2022
    उज्जैन। गऊघाट स्थित त्रिकाल हनुमान मंदिर पर पुजारी महासंघ द्वारा महाआरती की गई साथ ही इसमें शामिल संगठनों ने सरकार ने हिंदू मंदिरों के संरक्षण की मांग करते हुए संकल्प को दोहराया। पुजारी महासंघ के अध्यक्ष महेश पुजारी ने बताया कि पुजारी महासंघ का लक्ष्य पूरे नगर और देश के मंदिरों को संरक्षित करना है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved