img-fluid

प्रज्वल रेवन्ना केस में नया खुलासा, मां ही पीड़िताओं के अपहरण की मास्टरमाइंड

June 18, 2024

नई दिल्‍ली(New Delhi) । कई महिलाओं संग यौन उत्पीड़न(sexual harassment) के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना(accused Prajwal Revanna) की मां भवानी को लेकर संगीन खुलासे(Serious revelations) हुए हैं। मामले में जांच(investigation into the matter) कर रही कर्नाटक पुलिस(karnataka police) की विशेष टीम एसआईटी ने हाई कोर्ट को बताया है कि रेवन्ना की मां ही यौन उत्पीड़न की शिकार महिलाओं के अपहरण की मास्टर माइंड है। एसआईटी के मुताबिक, भवानी ने सात पीड़िताओं का अपहरण किया ताकि उन्हें प्रज्वल के खिलाफ शिकायत दर्ज करने से रोका जा सके।

बलात्कार के आरोपी कर्नाटक के पूर्व जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना (33) की मां भवानी को पुलिस ने 7 जून को गिरफ्तार किया था। भवानी की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान एसआईटी ने भवानी को पीड़िताओं के अपहरण का मुख्य आरोपी बताया। एसआईटी ने हाई कोर्ट से कहा कि प्रज्वल की मां भवानी रेवन्ना (55) यौन उत्पीड़न की पीड़िता के अपहरण के मामले में मास्टरमाइंड थी। 14 जून को भवानी की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट में बहस के दौरान एसआईटी की तरफ से कही गई थी।

फिलहाल कर्नाटक हाई कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है। लेकिन 7 जून को गिरफ्तारी के खिलाफ अंतरिम सुरक्षा को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है। साथ ही हाई कोर्ट ने भवानी को एसआईटी के समक्ष उपस्थित होकर जांच में सहयोग करने का आदेश दिया है।

गौरतलब है कि 31 मई को विशेष सत्र अदालत ने प्रज्वल के खिलाफ मामले से जुड़ी यौन उत्पीड़न की पीड़िता के अपहरण में शामिल होने का प्रथम दृष्टया मामला पाते हुए भवानी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। विशेष लोक अभियोजक रवि वर्मा कुमार ने अदालत को बताया था कि “जांच से पता चला है कि यह महिला ही मुख्य आरोपी है, जिसने पीड़िता को अपने बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने से रोकने के लिए अपहरण की साजिश रची थी।”

Share:

  • लोगों से खचाखच भरे दो जहाज समुद्र में डूबे, 11 की मौत, 60 लापता

    Tue Jun 18 , 2024
    रोम: इटली (Italy) में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब समंदर (Ocean) में अचानक दो जहाज (Two ships) डूब गए. जी हां, इटली के पास समुद्र में दो जहाजों के डूबने से कम से कम 11 प्रवासियों (Migrants) की मौत हो गई, जबकि 66 अन्य लापता हैं. आशंका जताई जा रही है कि इनकी भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved